21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव, तेज बहादुर सिंह भेजे गए पुरवा

Unnao Major change in CO working area उन्नाव में छह क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है‌। जिसमें नवागत क्षेत्राधिकारी भी शामिल है‌। तेज बहादुर सिंह को पुरवा की जिम्मेदारी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर (फोटो सोर्स- उन्नाव पुलिस सोशल मीडिया)

फोटो सोर्स- उन्नाव पुलिस सोशल मीडिया

Unnao Major change in CO working area उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। दीपक यादव को क्षेत्राधिकारी नगर बनाया गया है। जिनके पास सदर कोतवाली, गंगा घाट, दही थाना, महिला थाना, साइबर क्राइम थाना की जिम्मेदारी है। जबकि तेज बहादुर सिंह को क्षेत्राधिकारी पुरवा बनाया गया है।‌ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने यह आदेश जारी किया है।

सोनम सिंह को भेजा गया सफीपुर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोनम सिंह को क्षेत्राधिकारी नगर और साइबर क्राइम से सफीपुर स्थानांतरित करते हुए सफीपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया है। जिनके पास सफीपुर, फतेहपुर 84 और मांखी थाना की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर अजय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी यातायात और अंकिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। जिनके पास यातायात और अंकिक विभाग होगा।

संजय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी कार्यालय

इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी कार्यालय और यातायात को देखने वाले संजय कुमार मिश्रा को क्षेत्राधिकारी कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। जिनके पास पुलिस कार्यालय, पत्र व्यवहार शाखा, भवन, रिट सेल, सम्मन सेल, कंट्रोल रूम, यूपी 112, डीसीआरबी, एलआईयू और शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी रहेगी।

तेज बहादुर सिंह को पुरवा भेजा गया

जबकि प्रदीप कुमार मौर्य को क्षेत्राधिकारी अपराध, लाइन से क्षेत्राधिकारी अपराध बनाया गया है। जो अपराध शाखा की जिम्मेदारी देखेंगे। नवागंतुक तेज बहादुर सिंह को पुरवा की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंदर में पुरवा, मौरावां और असोहा थाना आते हैं।