24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव मौसम अपडेट: आज रात तूफान के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

Weather update उन्नाव में मौसम में आज बड़ा उलटफेर होगा। जब देर रात 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बताई गई है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। आधी चलने की भी संभावना है। जानते हैं 29 दिसंबर तक उन्नाव में कैसा मौसम रहेगा?

less than 1 minute read
Google source verification
आज रात को मौसम में आयेगा जबरदस्त परिवर्तन

उन्नाव में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। देर रात में अचानक मौसम में बड़ा परिवर्तन आएगा। जब गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की चेतावनी दी गई है। उत्तर और पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 80 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 28 दिसंबर के दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है। देर रात शुरू हुई बारिश का असर सुबह भी दिखाई पड़ेगा। जब तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी‌ 90 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। देर रात को भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान ठंड का असर भी दिखाई पड़ेगा।

कैसा रहेगा 29 दिसंबर का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार रविवार के दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। नमी का असर रहेगा। उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। सुबह आसमान में बादल छाए रहेंगे। दोपहर में धूप निकलने की संभावना है‌ बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है।