
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम में जो कायराना आतंकी घटना हुई है। हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस आतंकी घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, हम उनके प्रति अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पीएम मोदी ने सीसीएस की बैठक में जो फैसले लिए हैं, उससे उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि भारत आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकियों को जो पनाह दे रहे हैं उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।
विपक्ष द्वारा पहलगाम पर की जा रही राजनीति पर उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि इस वक्त किसी भी राजनीतिक दल को इस गंभीर विषय पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए। इस वक्त हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। विपक्ष को इस वक्त सरकार के साथ खड़ा रहना चाहिए, जिससे कि हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है। सभी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। देश के लोगों की भावनाओं को देखते हुए मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
पहलगाम आतंकी हमले पर होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग पर उन्होंने कहा कि इस बैठक से बहुत सार्थक चीजें निकल कर आएंगी। यह वक्त सभी को एकजुट होने की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि सभी पार्टियों के लोग इस मुद्दे पर एकजुट होंगे और आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सभी पीएम मोदी के साथ खड़े हैं।
Published on:
25 Apr 2025 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
