8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 Cabinet Decision: प्रदेश के 71 महाविद्यालयों को मिलेगा राजकीय दर्जा, बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय

Cabinet decision: नैक ग्रेडिंग में यूपी के 7 विश्वविद्यालय ए डबल प्लस, 4 ए प्लस हैं। इसके साथ ही 6 निजी विश्वविद्यालय ए प्लस और 4 निजी विश्वविद्यालय ए ग्रेड में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले यूपी का पहले कोई भी विवि टॉप 500 में भी नहीं था। आज टॉप 100 में प्रदेश के 3 विवि आ गये हैं। मंत्री ने बताया कि योगी सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विश्वविद्यालय खोलने का है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 22, 2024

योगी कैबिनेट ने प्रदेश में उच्च शिक्षा को दी नई दिशा, लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसले

योगी कैबिनेट ने प्रदेश में उच्च शिक्षा को दी नई दिशा, लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसले

Cabinet Decision: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए गए। इनमें 71 नवनिर्मित/निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा देने और बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई। ये निर्णय न केवल प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देंगे बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।

71 महाविद्यालयों को मिलेगा राजकीय दर्जा: एक ऐतिहासिक कदम

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश में संचालित 171 राजकीय महाविद्यालयों में अब 71 और नए महाविद्यालय शामिल हो जाएंगे। ये सभी महाविद्यालय अब प्रदेश सरकार के अधीन राजकीय महाविद्यालयों के रूप में संचालित होंगे। पहले इनका संचालन संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा किया जाता था, लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा संचालन में असमर्थता व्यक्त करने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: योगी सरकार करेगी महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, महाकुंभ को बनाएगी ऐतिहासिक

क्या होंगे बदलाव

सभी 71 महाविद्यालयों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की जगह अब स्थाई सरकारी पद होंगे।

सृजित पदों की संख्या

71 प्राचार्य
1,136 सहायक आचार्य (प्रत्येक महाविद्यालय में 16 पद)
639 क्लास-3 पद
710 क्लास-4 पद

यह भी पढ़ें: Lucknow 25th International Chief Justice Conference: वसुधैव कुटुंबकम' भारत का शाश्वत संदेश : योगी आदित्यनाथ

फायदे

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: हजारों युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां सृजित होंगी।
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी: राजकीय व्यवस्था से महाविद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता और प्रशासन बेहतर होगा।

बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय
मंत्रिमंडल ने बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के संचालन को भी मंजूरी दी है। इससे उत्तर प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय की शुरुआत होगी, जो न केवल शिक्षा में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा बल्कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा।

उच्च शिक्षा में उत्तर प्रदेश का तेजी से उभरता स्थान

पिछले दो वर्षों में प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है:
7 विश्वविद्यालय नैक (NAAC) ग्रेड ए++ में।
4 विश्वविद्यालय नैक ग्रेड ए+ में।
6 निजी विश्वविद्यालय नैक ग्रेड ए+ में।
4 निजी विश्वविद्यालय नैक ग्रेड ए में।
हर जिले में विश्वविद्यालय का लक्ष्य
योगी सरकार का उद्देश्य अगले 5 वर्षों में प्रदेश के हर जिले में कम से कम एक विश्वविद्यालय स्थापित करना है, जिससे हर छात्र को घर के पास उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें।

यह भी पढ़ें: Punjabi Singer Diljit Dosanjh in Lucknow: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो से पहले इकाना स्टेडियम को नगर निगम का नोटिस

कैसे बदलेंगे ये निर्णय उत्तर प्रदेश का शैक्षिक परिदृश्य?

रोजगार के नए अवसर

स्थाई सरकारी पद सृजित होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

गुणवत्ता में सुधार

राजकीय प्रबंधन से शिक्षा का स्तर और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों में सुधार होगा।

सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विकास

हर जिले में विश्वविद्यालय खोलने से ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में भी उच्च शिक्षा सुलभ होगी।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने 701 वन दरोगाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का उदाहरण

प्रतिस्पर्धा और नवाचार

निजी विश्वविद्यालयों के आने से सरकारी और निजी संस्थानों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जो समग्र शिक्षा प्रणाली को मजबूत करेगी।

फैसले की मुख्य बातें

71 नवनिर्मित महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

अब सभी पद (प्राचार्य से लेकर क्लास-4 तक) सरकारी होंगे।

बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय को मंजूरी

यह नया निजी विश्वविद्यालय क्षेत्र में उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी की पांच विधानसभा सीटों पर बवाल और शिकायतें: फर्जी मतदान, नकाब जांच और पक्षपात के आरोप

रोजगार का बड़ा अवसर

नए पदों के सृजन से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।

नैक ग्रेडिंग में सुधार

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP Excise Policy: शराब विक्रेता एसोसिएशन की मांग: अंग्रेजी शराब और बीयर कोटे की पुरानी व्यवस्था बहाल हो

एक-एक जिले में विश्वविद्यालय का लक्ष्य

अगले 5 वर्षों में हर जिले में कम से कम एक विश्वविद्यालय।