1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू लड़कियों से छेड़खानी कर मचा रखे थे दहशत, अब पुलिस के इलाज पर जान बख्शने की कर रहे हैं गुजारिश

कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ में असलम और जुल्फिकार के पैर में गोली लगी दोनों के पास से कट्टा और कारतूस भी बरामद हुए। ये दोनों हिंदू लड़कियों को निशाने पर रखते थे और लव जिहाद में फंसाते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, kushinagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

कुशीनगर जिले में दो शातिर बदमाश इन दिनों छात्राओं में दहशत मचा रखे थे, दोनों को छेड़खानियों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया था। पुलिस ने कारवाई करते हुए दो बदमाशों असलम और जुल्फिकार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले इनपर 25 हजार का इनाम था जो बाद में बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने की घेरेबंदी, क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल

SP कुशीनगर संतोष मिश्रा ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि असलम और जुल्फिकार रामकोला थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं।पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर दबिश देने पहुंची, सुबह करीब 4 बजे कुशुमाहा पुल पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने भागने की बजाय पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पुलिस निगरानी में इलाज हो रहा है। पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, कई कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक और 11सौ नकद जब्त किए हैं।

व्हील चेयर पर बैठ कर माफ करने की कर रहे गुजारिश

गोली लगने से घायल दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती बदमाश व्हीलचेयर पर बैठे, हाथ जोड़कर पुलिस से अपने किए की माफी मांग रहे हैं। SP कुशीनगर ने कहा कि इनपर कड़ी कारवाई की जाएगी। लड़कियों के दुखों के आसपास सादे वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। महिला सुरक्षा पर पुलिस काफी गंभीर है।