11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power Cut: लखनऊ के कई क्षेत्रों में बिजली गुल, 1.3 लाख आबादी प्रभावित-सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहें तैयार

Lucknow Power Cut:  हनुमान सेतु मंदिर और निराला नगर क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर और केबिल बदले जाने के चलते पूरे दिन रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित, आरडीएसएस योजना के तहत किया जा रहा मेंटेनेंस कार्य। 

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 03, 2025

Electricity Department Update UP

Electricity Department Update UP

Power Cut Lucknow: राजधानीवासियों के लिए शनिवार का दिन कुछ असुविधा लेकर आ सकता है, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जो हनुमान सेतु मंदिर और निराला नगर के आसपास स्थित हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आरडीएसएस योजना (Revamped Distribution Sector Scheme) के अंतर्गत दो प्रमुख इलाकों में बिजली से जुड़ा आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके कारण वहां की बिजली आपूर्ति करीब 7 घंटे तक बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें: एलडीए से गायब हुई 24 भूखंडों की फाइलें: फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में बड़ा खुलासा, जांच में उड़े प्राधिकरण के होश

सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हनुमान सेतु और निराला नगर इलाके के कुछ हिस्सों में पूरी तरह से बिजली गुल रहेगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को आवश्यक कार्य जैसे मोबाइल चार्जिंग, पानी भरना, ऑनलाइन क्लास या वर्क फ्रॉम होम संबंधित गतिविधियों को समय रहते निपटा लेने की सलाह दी गई है।

हनुमान सेतु क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत

हनुमान सेतु मंदिर और उसके आसपास के इलाके 33 केवी विश्वविद्यालय उपकेंद्र से संचालित 11 केवी हनुमान सेतू फीडर से जुड़े हुए हैं। इस फीडर से संचालित 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर की एलटी लाइन काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी। इसे बदलने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत कार्य निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ का मौसम हुआ सुहाना: तेज हवाओं और बादलों ने दी तपिश से राहत, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट

इस कार्य के तहत एलटी कंडक्टर को बदला जाएगा ताकि ट्रांसफार्मर की कार्यक्षमता बेहतर हो और भविष्य में संभावित फॉल्ट या ट्रिपिंग की समस्या को टाला जा सके। UPPCL अधिकारियों के अनुसार यह कार्य पूरी सुरक्षा और दक्षता के साथ संपन्न किया जाएगा ताकि अगले कई वर्षों तक इस क्षेत्र में बिजली की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।

निराला नगर क्षेत्र में एबी केबिल का बदला जाएगा ढांचा

दूसरा प्रमुख क्षेत्र निराला नगर है, जहां विवेकानंदपुरी फीडर से जुड़े नई सब्जी मंडी क्षेत्र की 400 केवीए सब-स्टेशन पर काम होना है। यहां पर जर्जर हो चुकी ए.बी केबिल (एरियल बंच केबल) को पूरी तरह से बदलने का निर्णय लिया गया है। यह केबिल पिछले कुछ महीनों से लगातार तकनीकी दिक्कतें पैदा कर रही थी, जिससे ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही थी।

यह भी पढ़ें: LDA में भ्रष्टाचार पर गिरी गाज: जेई भरत पांडे सस्पेंड, ज़ोनल अफसर शशि भूषण पाठक भी जांच के घेरे में

विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने निरीक्षण के बाद पाया कि यह केबिल अब उपयुक्त नहीं रही और इसे बदलना न सिर्फ आवश्यक, बल्कि समय की मांग भी है। इसीलिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी।

किन इलाकों पर होगा असर

  • हनुमान सेतु मंदिर परिसर और निकटवर्ती क्षेत्र
  • निराला नगर – नई सब्जी मंडी, विवेकानंदपुरी क्षेत्र
  • संबंधित रिहायशी अपार्टमेंट्स, दुकानदार और दफ्तर

बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें
  • आवश्यक पानी भरकर रख लें
  • जिन घरों में मेडिकली जरूरी उपकरण चलते हैं, वे बैकअप प्लान तैयार रखें
  • ऑफिस या स्कूल वर्क से पहले इंटरनेट आदि सेवाओं का प्रबंधन करें

क्यों किया जा रहा है यह काम

UPPCL के अधिकारियों ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर ढांचागत सुधार किए जा रहे हैं। पुराने और जर्जर उपकरणों को बदला जा रहा है ताकि लोगों को बिजली की निर्बाध और गुणवत्ता युक्त आपूर्ति मिल सके। लखनऊ जैसे बड़े शहरों में लोड की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में ट्रांसफार्मर और केबिलों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाना आवश्यक हो जाता है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों में तकनीकी सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा एक्‍शन, नेपाल सीमा से सटे 44 मदरसे बंद कराए

बिजली विभाग की अपील

बिजली विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। विभाग का कहना है कि यह कार्य नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है और थोड़ी सी असुविधा भविष्य की बड़ी राहत में बदलेगी।