अयोध्या. अयोध्या में राममंदिर निर्माण के बाद जमीनों के भाव नए शिखर पर है। अमिताभ बच्चन के अयोध्या में जमीन खरीदे जाने के बाद इस राम नगरी में संपत्ति की मांग सिर्फ भावनाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि निवेश का बड़ा केंद्र भी बन गई है। अब इसका सीधा असर सर्किल रेट पर पड़ा है। आठ साल बाद बढ़े सर्किल रेट ने शहर के कई हिस्सों को प्रॉपर्टी मार्केट में हाई-वैल्यू जोन में ला खड़ा किया है।
7 जून से लागू इस नई नीति में साफ दिखता है कि प्रशासन ने ज़मीन के व्यवहारिक मूल्य और मांग को आधार बनाया। टेढ़ी बाजार, चौक, सिविल लाइन, देवकाली जैसे क्षेत्रों में अब रेट 28,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गए हैं। रामकोट क्षेत्र में रेट अब 8400 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। 2017 के बाद पहली बार इतना बड़ा संशोधन हुआ है, जो दर्शाता है कि अयोध्या अब हाई-डिमांड इन्वेस्टमेंट ज़ोन बन चुकी है।
राममंदिर से सटे रामकोट क्षेत्र में अब जमीन का सर्किल रेट 8400 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। यही नहीं, दर्शन नगर, माझा तिहुरा और सरायरासी माझा जैसे क्षेत्र भी तेज़ी से रियल एस्टेट नक्शे पर उभर रहे हैं।
फरवरी 2024 में अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रामकोट के पास 10,000 वर्गफीट की जमीन खरीदी थी। सूत्रों के मुताबिक, उनकी टीम ने इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट बताया था।
स्थानीय बिल्डर्स का दावा – बच्चन जैसे सेलिब्रिटी के आने से बाहरी निवेशकों का रुझान बढ़ा है।
Updated on:
10 Jun 2025 03:32 pm
Published on:
10 Jun 2025 03:31 pm