3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बिहार, एमपी, राजस्‍थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के अभ्यर्थी पहुंचे, सबसे कम संख्या मिजोरम की

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ यूपी ही नहीं बिहार, एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड सहित आठ केंद्र शासित राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें सबसे कम संख्या मिजोरम की है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Police Exam

UP Police Exam

UP Police Exam: यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के युवा भारी संख्या में शामिल हो रहे है। जिससे बाहर के अभ्यर्थियों की कुल संख्या 6 लाख 30 हजार 481 पहुंच गई है। इसमें आठ केंद्र शासित राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल है।

UP Police Exam: यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिए कई राज्यों के अभ्यर्थी अपना सपना संजोये हुए हैं। जिससे इनकी संख्या बढ़कर 6 लाख 30 हजार 481 पहुंच गई है। गैर प्रदेशों से आने वाले अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा सम्बन्धित जिलों की पुलिस को भेज दिया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक यूपी से बाहर के अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा बिहार के 2 लाख 67 हजार 296 अभ्यर्थी शामिल है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। यहां से 98 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। जबकि राजस्थान से 97 हजार दिल्ली से 42260 उत्तराखंड से 14627 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

UP Police Exam: इन प्रदेशों से सबसे कम संख्या

पुलिस भर्ती परीक्षा में मिजोरम से सिर्फ 3 युवकों ने आवेदन किया है। जबकि पांडिचेरी से चार सिक्किम से 6 नागालैंड से 11 गोवा से 29 युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती होने के लिए आवेदन किया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड की बात करें तो 21 अगस्त की देर शाम तक 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया था। पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी।