15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी से पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बाहुबली अतीक अहमद, इस दिन हो सकता है नामांकन

राजनीतिक जगत में तेज हुई चर्चा, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi and ateeq Ahmed

PM Narendra Modi and ateeq Ahmed

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से बाहुबली अतीक अहमद चुनाप लड़ सकते हैं। जेल में बंद अतीक अहमद के चुनाव लडऩे से राजनीति गर्मा गयी है। सूत्रों की माने तो अतीक के खास लोगों ने इस बात पर सहमति जता दी है कि बाहुबली अतीक अहमद वाराणसी से चुनाव लडऩा चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को नैनी जेल से गुजरात शिफ्ट किया जाना है ऐसे में अतीक अहमद वाराणसी से नामांकन प्रक्रिया कैसे पूर्ण करते हैं इस पर भी सभी की निगाहे लगी है।
यह भी पढ़े:-जानिए कौन है पीएम नरेन्द्र मोदी के चार प्रस्तावक, बेहद खास है उनकी कहानी

अतीक अहमद वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ते हैं तो शिवपाल यादव की पार्टी उन्हें टिक्ट देने को तैयार है। फूलपुर से सपा के सांसद रह चुके अतीक अहमद पर सभी की निगाहे लग गयी है। कभी मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले अतीक अहमद का अखिलेश यादव से संबंध अच्छे नहीं है इसलिए अतीक ने सपा से टिकट कटने पर पार्टी छोड़ दी थी और फूलपुर में हुए उपचुनाव में निर्दल ही चुनाव लड़े थे। माना जा रहा था कि इस बार भी अतीक अहमद फूलपुर से ही चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लडऩे की अटकलों ने राजनीतिक जगत में हड़कंप मचा दिया है।
यह भी पढ़े:-वाराणसी संसदीय सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त बीजेपी की एक और प्रत्याशी ने किया नामांकन

नामांकन के लिए बचा है एक दिन का समय
बाहुबली अतीक अहमद के सहयोगियों ने शनिवार को नामांकन की व्यवस्था कर ली है। 29 अप्रैल को खास लोग नामांकन करने वाराणसी आ सकते हैं। लगभग यह तय हो चुका है कि अतीक अहमद वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव नहीं लडऩे के बाद से इस सीट पर चुनाव को लेकर रोचकता खत्म हो गयी थी लेकिन अब अतीक अहमद के आ जाने से जबरदस्त चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेशालिनी यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा लाखों के सूट पहनने व करोड़ों रुपये में विदेशी दौरे करने वाले फकीर नहीं होते

डा.मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं बाहुबली मुख्तार अंसारी
वर्ष 2009 में वाराणसी संसदीय सीट से बाहुबली मुख्तार अंसारी ने बीजेपी के दिग्गज नेता डा.मुरली मनोहर जोशी को चुनौती दी थी। चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में डा.जोशी ने मुख्तार अंसारी को मात्र 20हजार वोटों से ही शिकस्त दे पाये थे। अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन ने वाराणसी संसदीय सीट से शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस ने अजय राय को इस सीट से चुनाव लडऩे की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में अतीक अहमद यहां से चुनाव लडऩे आते हैं तो यहां की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा दिल को जीत ले, दल अपने आप जीत जायेगा