
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने काशी विश्वनाथ का किया पूजन
वाराणसी. बॉलीवुड स्टार हास्य अभिनेता, डांसर और एक पूर्व राजनेता गोविंदा रविवार को धर्म नगरी काशी पहुंचे। धर्म नगरी काशी में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर और विधिवत दर्शन-पूजन किया। फिर मां अन्नपूर्णा और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में शीश नवाया और आशीर्वाद ग्रहण किया। बता दें कि बॉलीवुड में उन्हें उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन के चलते “स्वैग के बादशाह” के रूप में जाना जाता है।
बाबा विश्वनाथ का किया षोडशोपचार पूजन
भरी दोपहरी में गोविंदा काशी की परंपरानुसार सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे। विधि-विधान से काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन किया। वहां से विश्वनाथ धाम पहुंचे और विधि-विधान से बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया। बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद धाम का भ्रमण करके भव्यता निहारी। मंदिर की ओर से रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया गया। फिर माता अन्नपूर्णा के दरबार में भगवती का आशीर्वाद लिया और गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
काशी है गोविंदा की ननिहाल
बता दें कि काशी फिल्म अभिनेता गोविंदा की ननिहाल भी है। उनकी मां विमला देवी बनारस में ही पैदा हुईं थीं। गोविदा खुद को पूरा बनारसी बताने से कतई नहीं हिचकते। वो कहते हैं बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की मुझ पर असीम कृपा है। उन्हीं के आशीर्वाद से तो मुझे इतनी शोहरत मिली।
Published on:
29 May 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
