2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का पूजन कर लिया आशिर्वाद

बॉलीवुड स्टार गोविंदा रविवार को काशी पहुंचे। वो सीधे गए काशी विश्वनाथ धाम और बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। फिर वो मां अन्नपूर्णा और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर भी गए और दोनों का आशीर्वाद ग्रहण किया। बता दें कि काशी में उनका ननिहाल भी है।

2 min read
Google source verification
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने काशी विश्वनाथ का किया पूजन

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने काशी विश्वनाथ का किया पूजन

वाराणसी. बॉलीवुड स्टार हास्य अभिनेता, डांसर और एक पूर्व राजनेता गोविंदा रविवार को धर्म नगरी काशी पहुंचे। धर्म नगरी काशी में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर और विधिवत दर्शन-पूजन किया। फिर मां अन्नपूर्णा और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में शीश नवाया और आशीर्वाद ग्रहण किया। बता दें कि बॉलीवुड में उन्हें उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन के चलते “स्वैग के बादशाह” के रूप में जाना जाता है।

बाबा विश्वनाथ का किया षोडशोपचार पूजन

भरी दोपहरी में गोविंदा काशी की परंपरानुसार सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे। विधि-विधान से काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन किया। वहां से विश्वनाथ धाम पहुंचे और विधि-विधान से बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया। बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद धाम का भ्रमण करके भव्यता निहारी। मंदिर की ओर से रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया गया। फिर माता अन्नपूर्णा के दरबार में भगवती का आशीर्वाद लिया और गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढें- काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा और स्वच्छता को नए सिरे से कवायद, मंदिर प्रशासन के प्रस्ताव को शासन ने ठुकराया

काशी है गोविंदा की ननिहाल

बता दें कि काशी फिल्म अभिनेता गोविंदा की ननिहाल भी है। उनकी मां विमला देवी बनारस में ही पैदा हुईं थीं। गोविदा खुद को पूरा बनारसी बताने से कतई नहीं हिचकते। वो कहते हैं बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की मुझ पर असीम कृपा है। उन्हीं के आशीर्वाद से तो मुझे इतनी शोहरत मिली।

ये भी पढें- वर्चुअल फ्रेंड की तलाश में ठगे जा रहे युवा, इन एप के जरिए जालसाज बना रहे शिकार