
Central GST Raid on Pan Masala Manufacturer Hide Stocks worth crores
वाराणसी. टैक्स चोरी को लेकर यूपी में लगातार छापेमारी हो रही है। वाराणसी के पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी में पान मसाला और खैनी निर्माता के आवास व गोदाम पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। करीब 35 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई की है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कारोबारी ने करोड़ों रुपये का स्टॉक नहीं दिखाया है और जीएसटी चोरी की है। कारोबारी आशिकी ब्रैंड के नाम से खैनी और पान मसाला बनाता है। जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत आसपास के अन्य इलाकों में इनकी सप्लाई होती है। उसकी गोइठहां, नक्खीघाट, सोयेपुर में फैक्ट्रियां और गोदाम हैं।
पान मसाला और खैनी पाउच जब्त
पान मसाला कारोबारी देश के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल चेन का संचालक भी है। बड़ी मात्रा में पान मसाला और खैनी के पाउच मिले हैं। छापेमारी के दौरान सभी कर्मचारियों को परिसर न छोड़ने को कहा गया। इस दौरान उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। जो पान मसाला और खैनी के पाउच मिले हैं, उन्हें जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: income tax Raid : जिले के इतिहास में सबसे बड़ी छापेमारी, अखिलेश के करीबी बिल्डर के यहां मिले महत्वपूर्ण सुराग
रीयल एस्टेट में करोड़ों का निवेश
पिछले वर्षों के जीएसटी रिटर्न के दस्तावेजों का स्टॉक के कागजातों से मिलान कराया जा रहा है। इसके साथ ही आयकर रिटर्न में दर्शाए गए आंकड़ों और बिल वाउचर की भी जांच जारी है। जांच में यह भी पता लगा है कि कारोबारी ने रीयल एस्टेट में भी करोड़ों रुपये निवेश किए हैं। इस कारोबारी के यहां इससे पहले सेल्स टैक्स और सर्विस टैक्स विभाग की भी छापेमारी हो चुकी है।
Published on:
08 Jan 2022 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
