
Cold weather
वाराणसी. पूर्वांचल में ठंड का सितम जारी है। बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी मौसम में राहत नहीं मिल पायी। भगवान भास्कर के दर्शन तो हुए थे लेकिन किरणों में इतनी ताकत नहीं थी कि वह ठंड के असर को कम कर सके। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 17.6, न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े:-सर्राफा कारोबारी की हत्या से व्यापारियों में रोष, एसएसपी ने कहा जल्द होगा खुलासा
मौसम में थोड़ा सुधार हुआ है। एक दिन पहले कोहरे का घना साया था लेकिन दूसरे दिन मौसम में कोहरे का असर कम देखने को मिला। दिन चढऩे के साथ धूप निकल गयी थी। गुनगुनी धूप का आनंद लेने के लिए लोग छतो पर पहुंच गये थे। धूप भले ही देर तक थी लेकिन गलन इतनी अधिक थी कि ठंड से राहत नहीं मिली। क्रिसमन मनाने वालों के लिए धूप का निकलना किसी राहत से कम नहीं था। थोड़ी देर दर्शन देने के बाद सूर्य नारायण फिर ओझल हो गये और गलन में वृद्धि हो गयी। रात में भी मौसम का यही तेवर बरकार रहा।
यह भी पढ़े:-संपत्ति विवाद में दामाद ने सास को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया, हालत गंभीर
जानिए क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक प्रो.एनए पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पूर्व में आये हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर है कि कोल्ड फ्रंट चल रही है। दो दिनों तक गलन से आराम मिलने की संभावना नहीं है। जम्मू कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ आया हुआ है जिसका असर भी पूर्वांचल पर पड़ेगा। दो से तीन दिन बाद विक्षोभ का वार्म फ्रंट आयेगा तो तापमान में वृद्धि होगी। इसके बाद फिर जब वार्म फ्रंट पहुंचेगा तो तापमान में गिरावट होगी। प्रो.पांडेय ने बताया कि फिलहाल अब पूर्वांचल में बारिश होने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़े:-BHU में होगी भूत विद्या कोर्स की पढ़ाई, सर्टिफिकेटधारी को मिलेगा कमाने का मौका
Published on:
25 Dec 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
