22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूर की सिर कूंच कर हत्या, लाश मिलने से मचा हड़कंप

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी, जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
SSP Prabhakar Chaudhary

SSP Prabhakar Chaudhary

वाराणसी. लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से हड़़्कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-अब ग्रामीणों को लामबंद कर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी सपा

लंका थाना क्षेत्र के नुआंव स्थित ईंट भट्ठे पर नरायणपुर डाफी निवासी नरसिंह बिंद (25) काम करता था। सोमवार की सुबह भट्ठे पर नरसिंह की लाश मिलने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर शोर मचाते हुए बाहर निकले तो ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने लंका पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। शव को देखने में प्रतीत हो रहा था कि युवक की सिर कूंच कर या फिर धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या की गयी होगी। पुलिस ने अन्य मजदूरों से पूछताछ की है। प्रथम दृष्टि में प्रेम प्रपंच में हत्या होने की आशंका जतायी गयी है। डॉग स्क्वायड से भी पुलिस को अधिक मदद नहीं मिल पायी है। चर्चा है कि मजदूरों को जानने वाले ही घटना को अंजाम देने में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि भट्ठे में रहने वाली एक युवती से युवक का संबंध था फिलहाल जांच के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही है।
यह भी पढ़े:-जानलेवा हो सकता है महिलाओं में बढ़ता सर्वाइकल कैंसर

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी
हत्या की जानकारी मिलते ही एसएपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंच गये थे। उन्होंने पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने को कहा है। एसएसपी ने खुद घटनास्थल का जायजा लिया है और स्थानीय लोगों से भी घटना की जानकारी ली है।
यह भी पढ़े:-प्रमी युगल ने ट्रेन से कट कर दी जान