Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#PatrikaCrime -शराब के सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा, तीन बदमाश पकड़े गये

असलहा, बाइक व लूट का मोबाइल व पैसा बरामद, फरार एक आरोपी के लिए पुलिस की दबिश जारी

2 min read
Google source verification
Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. लोहता थाना क्षेत्र के कोरौती के पास 23 जुलाई को शराब के सेल्समैन संतोष कुमार से हुई 1.58 लाख लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं जबकि एक लुटरेा अभी फरार है। पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल, पैसा व घटना में प्रयुक्त की गयी बाइक बरामद हुई है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime घर में मिला वृद्ध का शव, मां ने बेटे पर लगाया हत्या करने का आरोप

IMAGE CREDIT: Patrika

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 23 जुलाई को शराब के सेल्समैन संतोष से बदमाशों ने असलहा सटा कर 1.58 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने सेल्समैन का मोबाइल व बैग भी छीना था। घटना के बाद लोहता पुलिस जांच में जुट गयी थी। लोहता एसओ राकेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि असलहों के साथ चार शातिर लुटेरे कोरउत पुल के पास किाी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने घेर कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि चौथा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम आशीष बिंद निवासी जौनपुर, गुड्डू यादव निवासी थाना लोहता व पंकज गुप्ता निवासी जंसा बताया है। पूछताछ में तीनों ने सेल्समैन से लूट की बात स्वीकार की। पुलिस ने बदमाशों क पास से 42 हजार रुपये, एक तमंचा, लूट में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल आदि भी बरामद किया गया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पूछताछ में जिले में हुई दो अन्य घटना को भी खुलासा हुआ है। बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और अन्य जिलों से इनके द्वारा किये गये अपराध की जानकारी जुटायी जा रही है। पत्रकार वार्ता में एसपीआरए एमपी सिंह भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-#PatrikaEntertainment - करणी सेना का बड़ा बयान, कहा 49 फिल्मकारों ने माफी नहीं मांगी तो यूपी में नहीं दिखा पायेंगे फिल्म