
Mahashivratri 2024
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर देश ही नहीं दुनिया भर के भक्त बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) के लाइव दर्शन 36 घंटे तक लगातार कर सकेंगे। महाशिवरात्रि पर धाम पांच द्वार से प्रवेश और निकास का इंतजाम किया गया है। इस बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
4 मार्च से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गोदौलिया से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक वैरिकेडिंग लगाई जा रही है। सात मार्च की मध्य रात्रि से ही श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो जाएंगे। मंगला आरती के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पिछले साल महाशिवरात्रि पर आठ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया और इस बार अनुमान है कि श्रद्धालुओं की संख्या आठ से 10 लाख तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: Seema Haider- Sachin को मिला 6 करोड़ का नोटिस, क्या बिकेगा घर या खत्म हो जाएगा प्यार?
तीन दशक के बाद पहली बार श्रद्धालु ज्ञानवापी (Gyanvapi) तहखाने में स्थापित देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि पहली बार 36 घंटे तक मंदिर के गर्भगृह से महाशिवरात्रि पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। आठ मार्च की भोर में मंगला आरती के साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगी और नौ मार्च को भोग आरती के साथ इसे विराम दिया जाएगा।
Published on:
05 Mar 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
