scriptमिर्जामुराद पुलिस ने 40 लाख की अवैध शराब बरामद की | Mirzamurad Police recover 4752 liter Illegal liquor | Patrika News

मिर्जामुराद पुलिस ने 40 लाख की अवैध शराब बरामद की

locationवाराणसीPublished: Mar 16, 2019 05:58:27 pm

Submitted by:

Devesh Singh

अंधेरे का लाभ उठा कर तस्कर भागने में हुए सफल, 550 पेटी में 2640 बोतलों में रखी थी 4752लीटर शराब

Illegal liquor

Illegal liquor

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 व होली को देखते हुए बनारस अवैध शराब का बड़ा गोदाम बनता जा रहा है। अन्य राज्यों से अवैध ढंग से बनारस लायी शराब को बिहार भेजा जाता है। बनारस पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार लाखों की अवैध शराब पकड़ रही है इसके बाद भी तस्करों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। मिर्जामुराद पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक से 550 पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता पायी है। शराब की कीमत 40 लाख रुपये है। जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़े:-अवैध पटाखों का लोकसभा चुनाव में हो सकता था उपयोग, पुलिस ने 11 कुंतल बरामद कर एक को किया गिरफ्तार
मिर्जामुराद थाना प्रभारी वैभव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक पर लाद कर भारी संख्या में अवैध शराब लायी जा रही है। मुखबिर ने पुलिस को ट्रक का नम्बर भी बताया था। सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस ने विहड़ा बार्डर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी बीच अंधेरे में एक ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने ट्रक रोकने का इशारा किया तो चालक ने पहले ही वाहन को रोक दिया और दो लोग अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये। पुलिस ने जब ट्रक की चेकिंग की तो उसमे 550 पेटी में छिपा कर रखी गयी 26400
शीशी अवैध शराब मिली है। ट्रक में ही पुलिस को वाहन स्वामी का कागजात, आधार कार्ड आदि आवश्यक जानकारी मिली है जिसके आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव व होली को देखते हुए भारी मात्रा में शराब की तस्करी यूपी से बिहार के लिए हो रही है। कुछ अवैध शराब तो पकड़ी जा रही है जबकि कुछ तस्कर अवैध शराब के साथ सीमा पार करने में भी कामयाब हो रहे हैं।
यह भी पढ़े:-लंका पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, जीपीएस लगी अंगूठी भी बरामद हुई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो