
PM Narendra Modi
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी बेहद खास योग में वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने जा रहे हैं। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य की माने तो 26 अप्रैल को बेहद खास योग बन रहा है जो पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। दिन भ आनंद योग के साथ जय योग भी बन रहा है। साथ ही पीएम मोदी के लिए लकी मूलांक आठ भी है जिसका उनके जीवन पर बेहद महत्वपूर्ण प्रभाव रहता है।
यह भी पढ़े:-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कांग्रेस पर बड़ा पलटवार, कहा चोर को सभी चोर दिखायी देते हैं
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के पूर्व सदस्य व श्रीकाशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी ने कहा कि ज्योतिष गणना के अनुसार 26 अप्रैल का दिन बहुत अच्छा है। दिन भर आनंद व स्थायी जय योग है और इस योग में नामांकन करने से पीएम नरेन्द्र मोदी को फायदा होगा। ज्योतिषाचार्य ने कहा कि 26 अप्रैल को आपस में जोड़ा जाये तो इसका मूलांक आठ आता है। यह शनि का अंक कहलाता है। नया सवत्सर का राजा भी शनि है इसका लाभ भी पीएम नरेन्द्र मोदी को नामांकन करते समय मिल सकेगा। 26 अप्रैल का पूरा दिन काफी अच्छा है इसलिए पीएम नरेन्द्र मोदी खास दिन को देखते हुए नामांकन कर रहे हैं। ज्योतिष में इस योग का बड़ा प्रभाव रहता है और कोई भी महत्वपूर्ण काम शुरू करने पर सफलता मिलती है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इस पार्टी ने उतार दिया प्रत्याशी, किया बड़ा ऐलान
पीएम नेरन्द्र मोदी के नामांकन के समय दिखेगा लघु भारत
पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन के समय लघु भारत दिखेगा। 25 अप्रैल को ही पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ जायेंगे। बीजेपी ने इस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए लंका से गौदोलिया तक रोड शो करने की तैयारी की है। रोड शो में लघु भारत दिखेगा। इसके लिए बीजेपी ने खास तैयारी शुरू की है। रोड शो में अलग-अलग प्रांतों के लोग अपने वेशभूषा में मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने इसके लिए अलग-अलग समाज के लोगों को सपरिवार आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी को प्रत्याशी बनाने के बाद भी बीजेपी को इन सीटों पर नहीं मिल रहे उम्मीदवार
पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो में उपस्थित रहेंगे कई राज्यों के मुख्यमंत्री
पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो में बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी आदि कई वीवीआईपी के मौजूद रहने की संभावना है। बीजेपी चाहती है कि शुभ समय पीएम नरेन्द्र मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करें। साथ ही रोड शो व नामांकन के बहाने विरोधी दलों को अपनी ताकत दिखायी जाये।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं यह 'बागी', बेहद दिलचस्प है सबकी कहानी
Published on:
10 Apr 2019 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
