
Varanasi
वाराणसी के कैंट स्टेशन पर सावन से पहले रेल यात्रियों के लिए मेडिकल रूम खोला जाएगा। यह कदम यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया और इसे जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
रेल अधिकारियों ने जानकारी दी कि मेडिकल कक्ष के लिए लखनऊ मंडल से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसे सावन से पहले शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम लालजी चौधरी ने कैंट स्टेशन परिसर का भी दौरा किया और रेलवे ट्रैक के ड्रेनेज सिस्टम को देखा, साथ ही इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्टेशन निदेशक कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में एडीआरएम ने विशेष रूप से यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने खानपान के स्टालों और ट्रेनों के पेंट्रीकार का औचक निरीक्षण करने और सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया।
सावन से पहले कैंट स्टेशन पर मेडिकल रूम खोलने की प्रक्रिया लखनऊ मंडल से टेंडर के माध्यम से पूरी कर ली गई है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा।
एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कैंट स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्टेशन निदेशक कक्ष में हुई बैठक में एडीआरएम ने यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने, खानपान के स्टालों और पेंट्रीकार का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
इस कदम से कैंट स्टेशन पर सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और उनकी यात्रा अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगी।
Published on:
07 Jul 2024 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
