12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी स्थायी रोक

अब दरवाजे से ही होगा बाबा का दर्शन व जलाभिषेक, सावन में किये प्रयोग से मिली सफलता के बाद हुआ निर्णय

2 min read
Google source verification
Kashi Vishwanath Mandir

Kashi Vishwanath Mandir

वाराणसी. काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर स्थायी रोक लग गयी है। सावन में पहली बार भक्तों को गर्भगृह के बाहर से ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन व जलाभिषेक करने की सुविधा मिली थी। इस अस्थायी प्रयोग को मिली सफलता को देखते हुए ही मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में रोक के नियम को स्थायी कर दिया है।
यह भी पढ़े:-प्रो.युगल किशोर मिक्ष व प्रो.मनुदेव भट्टाचार्या राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ही मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन व जलाभिषेक करने की नयी परम्परा शुरू की थी। चारों तरफ से बाबा के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए अरघे जैसा धातु का एक पात्र लगाया गया था जिसे चारों तरफ से आने वाले भक्त आराम से बाबा का जलाभिषेक करके चले जाते थे। मंदिर प्रशासन को नयी व्यवस्था बहुत पसंद आयी थी जिसका प्रमुख कारण कम समय में अधिक लोगों को बाबा का दर्शन मिलना था। सावन खत्म होने के बाद मंदिर में पहले जैसी भीड़ नहीं रह गयी है इसके बाद भी मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह प्रवेश पर रोक की व्यवस्था को स्थायी कर दिया।
यह भी पढ़े:-गंगा में लगातार बढ़ाव जारी, घाट किनारे रहने वालों में मची खलबली

गर्भगृह में दर्शन कराने के चलते लग जाती थी लंबी लाइन
देश भर से भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं। बाबा का गर्भगृह बहुत छोटा है इसलिए वहां पर जलाभिषेेक करने के चलते लोगों की भीड़ लग जाती थी। इसके चलते अधिक समय में कम लोग दर्शन कर पाते थे। मंदिर प्रशासन का मानना है कि नयी व्यवस्था से कम समय में अधिक लोगों को दर्शन मिल सकेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विशाल सिंह ने कहा कि कम समय में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए ही नयी व्यवस्था लागू की गयी है। इससे गर्भगृह की शुचिता भी बरकरार रहेगी।
यह भी पढ़े:-अटल बिहारी वाजपेयी ने इस बच्चे का नाम रखा था आपातकाल, जानिए बड़ा होकर क्या कर रहा वह बेटा