17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के बाद बनारस में टूटा पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना, आंकड़ों से हुआ खुलासा

पिछली बार से कम हुआ मतदान, बीजेपी कार्यकर्ता भी नहीं भर पाये मतदाताओं में जोश

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. गुजरात के बाद बनारस में पीएम नरेन्द्र मोदी का बड़ा सपना टूट गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को नामांकन करने से पहले बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने खुद कहा था कि वह जब बीजेपी कार्यकर्ता थे तो चाहते थे कि गुजरात में पुरुषो की तुलना में महिलाओं का मतदान अधिक हो। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था मैं चाहता हूं कि यह सपना बनारस में पूरा हो। पीएम मोदी का सपना बनारस में भी पूरा नहीं हो पाया है क्योंकि उनकी संसदीय सीट पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा सीएम आवास के गार्ड को दिया था इस्तीफा

पीएम नरेन्द्र मोदी के अपील के बाद भी बनारस में वोटिंग संसदीय चुनाव 2014 की तरह नहीं हो पायी। उस बार मतदान प्रतिशत 58.35 प्रतिशत था जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में पहले 58.05 प्रतिशत मतदान की बात सामने आयी थी बाद में यह आंकड़ा 56.97 प्रतिशत हो गया। मतदान प्रतिशत ने बीजेपी की बंपर वोटिंग की उम्मीद को तोड़ दिया था। इसके बाद महिलाओ की पुरूषों से कम वोटिंग से रही सही कसर पूरी कर दी। 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी बेहद आशावान है लेकिन महिलाओं का वोट प्रतिशत नहीं बढऩे से पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना गुजरात के बाद बनारस में भी टूट गया। सेवापुरी विधानसभा की बात की जाये तो यहां पर पुरूषों से अधिक महिलाओं ने वोट किया है जबकि चार अन्य विधानसभा में महिलाओं की वोटिंग पुरूषों से कम हुई है।

यह भी पढ़े:-अनिल राजभर को मिला ओमप्रकाश राजभर का विभाग, कहा राजभर समाज बीजेपी के साथ

वाराणसी संसदीय सीट के पांचों विधानसभा में महिला व पुरूषों का वोटिंग प्रतिशत





























































विधानसभावोट किये पुरूष वोटरवोट की महिला वोटरपुरूष वोटिंग प्रतिशतमहिला वोटिंग प्रतिशत
वाराणसी उत्तरी1285889242757.8250.90
वाराणसी दक्षिणी1031876926262.5852.63
कैंट विधानसभा1309359548954.7449.55
रोहनिया1122698596659.1156.87
सेवापुरी1137299620963.0563.80

यह भी पढ़े:-विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने 123 साल की आयु में पहली बार किया मतदान