
PM Narendra Modi
Narendra Modi :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर बाद वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल गंजारी के रिंग रोड के किनारे होने की वजह से रिंग-रोड पर शनिवार को आवागमन बंद रहेगा इसके अलावा बाबतपुर-वाराणसी के लिए लाइफ लाइन साबित हुए हरहुआ फ्लाईओवर पर भी वीवीआईपी मूवमेंट तक आवागमन बंद रहेगा। इसके आलावा पुलिस लाइन से लेकर सिगरा तक कई रूट डायवर्जन किए गए हैं।
घर से निकलने के पहले पढ़ें ये प्लान
वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। दोपहर प्रधानमंत्री क्रिकेट के दिग्गजों की मौजूदगी में काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं वाराणसी ट्रैफिक विभाग ने निम्न रूट डायवर्जन जारी किया है...
1 - सगुनहा तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
2 - बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से वाहनों को बड़ागांव की तरफ भेजा जाएगा।
3 - हरहुआ फ्लाइओवर के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
4 - पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से पंचक्रोशी रोड हरहुआ की ओर वाहन नहीं जाएंगे। उन्हें आजमगढ़ अंडरपास की तरफ भेजा जाएगा।
5 - रखौना अंडरपास से हरहुआ की बजाय राजातालाब की तरफ जाएंगे वाहन।
6 - भलेखा हनुमान मंदिर व हरहुआ से तरना अंडरपास।
7 - राजातालाब से वाहन रिंग रोड हरहुआ की तरफ नहीं जाएंगे।
8 - गिलट बाजार से भोजूबीर तिराहा, तरना की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
9 - कचहरी से सर्किट हाउस की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
10 - भोजूबीर से गिलट बाजार, सर्किट हाउस की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
11- जेपी मेहता तिराहा से भोजूबीर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
12 - गोलघर, कचहरी से वाहन पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
13 - हिमांशु मोड़ तिराहा से वाहन पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
गंजारी से हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे शहर
प्रधानमंत्री गंजारी में शिलान्यास के बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन केग्राउंड में उतरेंगे। इसके बाद यहां से चौकाघाट होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के स्टेडियम और फिर रुद्राक्ष जाएंगे। ऐसे में इन रास्तों पर भी वृहद् डायवर्जन किया गया है, जो निम्न है...
1 -पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
2 - तड़़ीखाना तिराहा से वाहन चौकाघाट, अंधऱापुल की तरफ नहीं जाएंगे।
3 - तेलियाबाग से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
4 - लकड़ी मंडी तिराहा से वाहन कैंट रोडवेड फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाएंगे।
5 -चौकाघाट से वाहन तेलियाबाग तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
6 - प्रदीप होटल तिराहा से वाहन अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
7 - लहुराबीर चौराहा से वाहन अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
8 - जय सिंह चौराहा से वाहन मलदहिया चौराहा नहीं जाएंगे।
9 - इंग्लिशिया लाइन तिराहा से वाहन मलदहिया तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
10 - साजन तिराहा से वाहन मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
11 - सिगरा चौराहा से वाहन सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ नहीं जाएंगे।
Published on:
23 Sept 2023 06:47 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
