22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन का पहला सोमवारः काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, स्कूल कॉलेज बंद

प्रशासनिक तैयारी पूरी, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बिछाया गया कार्पेट।

4 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Jul 09, 2017

Sawan first day devotee gather

Sawan first day devotee gather

वाराणसी.
शिव और सावन के बीच गहरा संबंध है। फिर अगर सावन का सोमवार हो तो पूछना ही क्या। ऐसे में जब सावन का आगाज ही सोमवार से हो रहा तो उस आस्था और आस्था के सैलाब का कयास लगाना भी मुश्किल है। कुछ ऐसा ही इस बार होने जा रहा है। रविवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा और सोमवार से शुरू हो रहा सावन। ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी पूरी तरह शिवमय हो चुकी है। चारों तरफ शिवभक्त और कांवरियों का रेला है। सड़कें बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान हैं। जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। बाबा विश्वनाथ तक जाने के जो मार्ग कल तक कंकटाकीर्ण थे वहां आज कारपेटे बिछा दी गई है ताकि कांवरियों और आम दर्शनार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। काशी नगरी पूरी तरह से केशरिया रंग में रंग गई है। बता दें कि पहले सोमवार को परंपरागत रूप से काशी के यदुवंशी कलश में गंगा जल लेकर निकलेंगे और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि पहले ही दिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ और उधर ढाई से तीन लाख शिवभक्त मारकंडेय महादेव का जलाभिषेक करेंगे।



सावन के सोमवार को होने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी माध्यम के स्कूलों पर लागू होगा। बता दें कि इससे पहले स्कूल प्रबंधन के ऊपर छोड़ दिया जाता रहा है।

































बाबा विश्वनाथ सहित काशी के सभी शिवायलों में दर्शन-पूजन के लिए शिवभक्तों का जमावड़ा होने लगा है। शाम होने को आई अब से कुछ ही देर बाद घाट से छत्ता द्वार (ज्ञानवापी) तक श्रद्धालुओं की कतार लग जाएगी। ये भक्त रातर बारिश की बूंदें हों या मूसलधार बारिश हो बिना हिचकिचाए कतारबद्ध हो कर इंतजार करेंगे सोमवार की सुबह बाबा की मंगला आरती का। सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए सुबह 3.45 बजे ही पट खुल जाएगा। फिर बाबा का दर्शन पूजन मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। दर्शनार्थियों की लंबी चेन टूटेगी नहीं। रविवार की रात श्री काशी विश्ववाथ की शयन आरती के बाद पूरा रेड जोन सील कर दिया जाएगा।




सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को चेकिंग के बाद मंदिर में प्रवेश मिलेगा। हालांकि एसपी ज्ञानवापी शैलेंद्र राय ने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। कोई सुरक्षाकर्मी किसी भक्त के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेगा।








मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से परिसर में मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के मुख्य द्वार के सामने पुलिस चौकी में चिकित्सकों की एक अन्य टीम मौजूद रहेगी। इतना ही नहीं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए स्वयंसेवक तैयार किए गए हैं जो कतारबद्ध श्रद्धालुओं को जल पान कराते रहेंगे। पानी पीने के लिए भक्तों को कतार से निकलने की जरूरत नहीं होगी।


संबंधित खबरें


इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से पूरे सावन भर मंदिर द्वारा पूर्व में जारी पास निरस्त रहेगा। केवल रेड जोन के दुकानदारों और स्थाई निवासियों को ही उनके पास से आने-जाने दिया जाएगा। सावन के मद्देनजर शहर को पांच जोन और 46 सेक्टर में बांटा गया है।







पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ दरबार अभेद्य किले में तब्दील रहेगा। इसके लिए चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है। मजिस्ट्रेट व सुऱक्षाबलों की चप्पे चप्पे पर तैनाती ककर दी गई है। पांचों सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में तीसरी आंख से निगहबानी होगी।



श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ही नहीं बल्कि कैथी स्थित मारकंडेय माहदेव, केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर, श्री महामृत्युंजय महादेव, शूलटंकेश्वर, सारनाथ स्थित सारंगनाथ, त्रिलोचन महादेव मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।




इस बीच कांवरियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने मंडुवाडीह इलाके में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने आरओबी के नीचे पडने वाले मार्ग की तुरंत मरम्मत कराने का निर्देश दिया। बता दें कि कांवरियों के शहर में प्रवेश का यही मुख्य द्वार है।




उधर अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर चौराहे पर जेसीबी से गिट्टी डाल कर स्थानीय लोगों व कांवरियों के आवागमन के लिए सड़क को कल रात से ही दुरुस्त किया जा रहा है। महावीर मंदिर चौराहे पर कई प्रशासनिक अफसर पहुंचे और सड़क को दुरुस्त करने के लिए आज रात तक की मोहलत दी है। मौके पर जेसीबी सड़क पर से गीली मिट्टी हटा कर गिट्टी डालने में जुटी।



इस बीच रविवार की सुबह बड़ागांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शिव भक्तों का जत्था बाजार के पश्चिमी छोर पर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।