
SSP Prabhakar Chaudhary
वाराणसी. नवागत एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होती है। जिस पर पुलिस को खरा उतरना होगा। विभाग की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लायी जायेगी। पासपोर्ट वैरिफिकेशन व थाने में मुहर लगवाने पर पैसे नहीं लगेंगे।
यह भी पढ़े:-हवा में पहुंचा विमान तो यात्री पीने लगा सिगरेट, यात्रियों में मचा हड़कंप
पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत में प्रभाकर चौधरी ने कहा कि उनके लिए बनारस नया शहर नहीं है। वर्ष 2013-14 में कुछ माह भेलूपुर सीओ पद पर कार्य किया है। पुलिस विभाग को अधिक से अधिक जवाबदेह बनाया जायेगा। हाइवे पर होने वाली वसूली को रोका जायेगा। शहर की खराब यातायात व्यवस्था के प्रश्र पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि यह मेरा पसंदीदा विषय है और सारी स्थिति को समझने के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य योजना बनायी जायेगी। सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण पर कहा कि जिलाधिकारी व अन्य विभागों के साथ वार्ता करके रणनीति बनायी जायेगी। बनारस से मानव तस्करी के तार जुडऩे के प्रश्र पर एसएसपी ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और इसके रोकथाम के लिए बने विभाग से आवश्यक जानकारी लेने के बाद कदम उठाये जायेंगे।
यह भी पढ़े:-इस IPS के SSP पद ज्वाइन करने से पहले ही दिखी धमक, 40 का हुआ तबादला
अभी नहीं बनायी है कोई रणनीति
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनायी है। शहर की सारी स्थिति से अवगत हो जाने के बाद वह प्लानिंग करके काम शुरू करेंगे। व्यवस्था में बदलाव लाने का मैं पूरा प्रयास करुंगा। एक से दो माह में लोगों को अंतर दिखने लगेगा।
यह भी पढ़े:-जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार, कहा बनारस बनेगा मॉडल जिला
पुलिस भर्ती के समय पता होता है कि कितने ड्यूटी करनी है
पुलिसकर्मी के तनाव पर कहा कि कोई व्यक्ति जब पुलिस भर्ती के लिए जाता है तो आवेदन पर लिखा रहता है कि कितने घंटे ड्यूटी करनी होगी। लाखों लोग फार्म भरते हैं और कुछ लोगों का ही चयन होता है। किसी पुलिसकर्मी की घरेलू या व्यक्तिगत समस्या हो सकती है। पुलिस का काम लोगों की सेवा करना होता है और इसका कोई समय नहीं होता है। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी दिनेश सिंह, एसपीआरए एमपी सिंह आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-जानिए उन दो खास अधिकारियों को जिन्हें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मिली DM व SSP की जिम्मेदारी
Published on:
03 Nov 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
