17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने से पहले तकिए के नीचे रखें ये चीज, होगा ऐसा चमत्कार जिसे जानकर दंग रह जाएंगे आप

Such a miracle will happen from keep this thing under pillow before sleep

2 min read
Google source verification
Girl Sleep

Girl Sleep

वाराणसी. घर में लहसुन का इस्तेमाल कई कामं में इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग इसे चटनी में उपयोग करते हैं तो कोई लहसुन की तड़का लगी दाल या सब्जी खाना पसंद होता है। लेकिन खाने के अलावा इसके कई सारे और उपयोग हैं जो जिसे जानकर आप दंग हो जाएंगे।


निगेटिव एनर्जी दूर भगाता है लहसुन
कई लोग धन और यश से संपन्न होते हैं इसके बावजूद उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं हो रहा होता है। ऐसे लोगों के घर में निगेटिव एनर्जी आ जाती है जिसकी वजह से घर में सब काम खराब होने लगते हैं ऐसे में आप मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगते हैं। एक शोध में ऐसा पाया गया है कि सोते समय अगर आप अपनी तकिये के नीचे एक लहसुन की कली रखकर सोएं तो इससे निगेटिव एनर्जी दूर भागने लगती है और आप वापस एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

नींद लाने में भी मददगार
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बड़ी संख्या में लोग नींद न आने की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सुबह से शाम तक ऑफिस, कॉलेजों आदि में थककर चूर होने के बाद नींद न आने से परेशान हो रहे लोग लहसुन का उपयोग कर सकते हैं। बताया जाता है कि यदि सोने से पहले तकिए के नीचे लहसुन को रखकर सोया जाए तो इससे नींद अच्छी आती है।

दांतों का दर्द दूर भगाने में सहायक
जिन लोगों के दांतों में अक्सर दर्द होता रहता हैं उन्हें सुबह उठकर खाली पेट लहसुन की कलि का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से दांत का दर्द कुछ ही देर में ठीक हो जाएगा क्योंकि लहसुन में दर्द दूर भगाने के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे दर्द का नामो-निशान मिट जाता है।

एलर्जी दूर रखने में
कई बार मौसम बदलने की वजह से घर में बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़ जाते हैं, ऐसा बैक्टीरिया की वजह से होता है। बदलते मौसम में बैक्टीरिया भी अधिक मात्र में पाए जाते हैं जिनकी वजह से बच्चों में सर्दी ज़ुकाम देखने को मिलता हैं। इस सर्दी ज़ुकाम से अगर फ़ौरन राहत पाना चाहते हैं तो बच्चों के तकिये के नीचे लहसुन की एक कली रख दें। लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे बदलते मौसम में बीमारियां नहीं होंगी।