18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में पकड़ा गया 30 करोड़ का म्याऊं म्याऊं ड्रग्स

अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, 2500 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone एवं 100 लीटर मिक्स कैमिकल (कुल अनुमानित मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये) बरामद।

3 min read
Google source verification
drugs_in_varanasi

drugs_in_varanasi

एसटीएफ उप्र व ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को लगभग 2500 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone, एवं इसे तैयार करने के लिए 100 लीटर केमिकल (जिससे लगभग 25 कि0ग्रा0 नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone तैयार होता) (अनुमानित मूल्य लगभग 30 करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


1- संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली पुत्र स्व हड़बड़ी गुप्ता निवासी तिवारीपुर, थाना बडागांव, वाराणसी।
2- अतुल सिंह पुत्र स्व0 अशोक कुमार सिंह निवासी पुवारी खुर्द थाना बडागांव, वाराणसी।


1- नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone. 2500 ग्राम
2- Methylamine .152 बोतल
3- Sodium Hydroxide Pellets .41 बोतल
4- Chloroform10 बोतल
5- Hydrocloric Acid 04 बाक्स
6- Methylapropi hinon Powder100कि0ग्रा0
7- हॉट एयर ओवन-01
8- जार-2 अदद
9- Magnetic Laper .02
10-Mini ortark mixer.02
11. Sterror rod with moter .01
12-मोबाइल फोन-04अदद।
13- आई-20 कार-एमएच48एस-7390


प्रदीप प्रजापति पुत्र रमन प्रजापति निवासी भगवतीपुर (मझवां) थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी का मकान। दिनांक 16-03-2024

वाराणसी समाचार- Varanasi News in Hindi

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 से सूचना साझा किया गया कि मुम्बई में पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2024 धारा 8सी/22बी/29 नारकोटिक्स एक्ट थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में वांछित अभियुक्त ओम गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र जय गोविन्द गुप्ता निवासी विनायक नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) वर्तमान में जनपद वाराणसी अथवा इसके आस-पास के जनपदों में छिपकर कर रह रहा है तथा जनपद वाराणसी के ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर सिन्थेटिक मादक पदार्थ तैयार कराकर महाराष्ट्र के तस्करों को बेच रहा है। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में उक्त सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि जनपद वाराणसी के प्रदीप प्रजापति पुत्र रमन प्रजापति निवासी भगवतीपुर (मझवां) थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी के मकान में सिन्थेटिक्स ड्रग्स तैयार किया जाता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 टीम व ए0पी0आई0 श्रीमती रूपाली के नेतृत्व में ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहॅुचकर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त अतुल ने पूछताछ पर बताया कि ओम गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र जय गोविन्द गुप्ता निवासी विनायक नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग का सरगना है, जो ठाणे, मुम्बई व आस-पास के इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी का गैंग चलाता है। जनवरी 2024 में इसके गैंग के 03 सदस्यों को ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुये उनके पास से लगभग 32 लाख रूपये का सिन्थेटिक मादक पदार्थ बरामद किया गया था। इस संबंध में थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता वांछित चल रहा है। इसके गैंग के गिरफ्तार तीनों सदस्यों ने ठाणे पुलिस को बताया था कि ओम गुप्ता उर्फ मोनू नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone जनपद वाराणसी में तैयार कराता है जिसे मुम्बई व ठाणे आदि जिलों में अपने कैरियरों के माध्यम से सप्लाई कराता है।

गिरफ्तार अभियुक्त संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली ने पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात ओम गुप्ता उर्फ मोनू से मुम्बई में हुई थी। ओम गुप्ता उर्फ मोनू ने उससे जनपद वाराणसी में सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिये एक सुरक्षित मकान देखने के लिये कहा। इस पर संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली अपने साथी अतुल सिंह से सम्पर्क किया। उसने अतुल सिंह के नाम पर मकान खरीदने हेतु प्रदीप प्रजापति पुत्र रमन प्रजापति निवासी भगवतीपुर (मझवां) थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी को 6.50 लाख रूपये एडवान्स देकर रहने लगा और कुछ दिनों में पूरा पैसा देकर मकान की रजिस्ट्री कराने को कहा। ओम गुप्ता उर्फ मोनू, संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली तथा अतुल सिंह नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone तैयार करते थे जिसे ओम गुप्ता उर्फ मोनू मुम्बई, ठाणे व आस-पास के इलाके में बेचता था। संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली तथा अतुल सिंह को प्रति किलोग्राम दो लाख रूपये ड्रग्स तैयार करने का मिलता था।

संबंधित खबरें

गिरफ्तार अभियुक्तों को ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी में दाखिल किया गया है। मुअसं 186/2024 धारा 8सी/22बी/29 नारकोटिक्स एक्ट थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की आवश्यक विधिक कार्यवाही ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा की जा रही है।