
Varanasi Lok Sabha Seat
Varanasi Lok Sabha Seat: वाराणसी कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 33 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। राष्ट्रीय दलों में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी के ही नामांकन पत्र सही पाए गए।
राज्य स्तर के राजनीतिक दलों में युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी, अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश और राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के पारस नाथ केशरी के नामांकन पत्र सही मिले। वहीं निर्दलियों में दो प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी के नामांकन पत्र ठीक मिले।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के वेद पाल शास्त्री, पीस पार्टी के परवेज कादिर खान, इंडियन नेशनल समाज पार्टी के सुनील कुमार, जनहित किसान पार्टी के विजय नंदन, गांधियन पीपुल्स पार्टी के यशवंत कुमार गुप्ता, राष्ट्र उदय पार्टी के सुरेश, मानवीय भारत पार्टी के हेमंत कुमार यादव, मौलिक अधिकार पार्टी के संतोष, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के हरप्रीत सिंह, लोग पार्टी के विनय कुमार त्रिपाठी, बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति और जनसेवा गोंडवाना पार्टी के अवचित शामराव का पर्चा खारिज हो गया।
निर्दलीय प्रत्याशियों में श्याम सुंदर रंगीला, योगेश कुमार शर्मा, तुषा मित्तल, सुरेंद्र रेड्डी पेल्लाकुरु, अमित कुमार, नित्यानंद पांडेय, विक्रम कुमार वर्मा, रामकुमार जायसवाल, नार सिंह, अशोक कुमार, अजीत कुमार जायसवाल, नेहा जयसवाल, अजय राय की पत्नी रीना राय, शिवम सिंह, अमित कुमार सिंह, नीरज सिंह, सचिन कुमार सोनकर, विकास कुमार सिंह, सोनिया जैन, संदीप त्रिपाठी का पर्चा खारिज हुआ है। अब 17 मई नाम वापसी होगी और इसी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
Updated on:
16 May 2024 11:42 am
Published on:
16 May 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
