6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi tents city : वाराणसी में गंगा की रेती पर नवरात्र से बसेगा तंबुओं का शहर, निविदा जारी

Varanasi tents city विश्व के सबसे प्राचीन शहर वाराणसी में टेंट का शहर बसने जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी। पांच कंपनियों ने गंगा पार रेती पर अस्थायी शहर बसाने की इच्छा जताई है। यह टेंट सिटी 100 हेक्टेयर में बसेगा।

2 min read
Google source verification
वाराणसी में गंगा की रेती पर नवरात्र से बसेगा तंबुओं का शहर, निविदा जारी

वाराणसी में गंगा की रेती पर नवरात्र से बसेगा तंबुओं का शहर, निविदा जारी

विश्व के सबसे प्राचीन शहर वाराणसी में टेंट का शहर बसने जा रहा है। गंगा पार रेती में अविरल गंगा के कल कल ध्वनि के बीच टेंट सिटी पर्यटकों को रोमांचित करेगा। नवरात्र से टेंट का शहर दुनियाभर के पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। काम तेजी से पूरा करने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी। पांच कंपनियों ने गंगा पार रेती पर अस्थायी शहर बसाने की इच्छा जताई है। यह टेंट सिटी 100 हेक्टेयर में बसेगा। इसमें दो सौ टेंट बनाएं जाएंगे।

पांच कंपनियों ने दिखाया रुझान

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने टेंट सिटी के लिए ई-टेंडर टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। तकनीकी निविदा 17 अगस्त को खोली जाएगी। सफल तकनीकी निविदा वाले प्रस्तावों की वित्तीय निविदा इसके बाद खोल दी जाएगी। इसमें पांच कंपनियों ने रुझान दिखाया था।

यह भी पढ़ें :- थाईलैंड की 2 बहनें हुईं भोले की दीवानी, हर साल करतीं हैं रुद्राभिषेक

कंपनियों के नाम :-

- मेमर्स लल्लूजी एंड संस
- मेमर्स इयाक वेंचर्स प्रा.लि.
- मेमर्स प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लि.
- मेमर्स स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन
- मेमर्स थार कैम्पस प्रा.लि.

यह भी पढ़ें :- IPS Transfer : सीएम योगी का ऐक्‍शन, 18 आईपीएस के तबादले

नवरात्र से होगा शुरू

विकास प्राधिकरण वाराणसी की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि, टेंट सिटी की निविदा जारी कर दी गई है और 17 अगस्त को इसे खोला जाएगा। उम्मीद है कि, नवरात्र तक पर्यटकों को टेंट सिटी की सुविधा मुहैया हो जाएगी।

तीन प्रकार के टेंट :-

- 20 विला : 900 वर्गफीट
- 100 सुपर डीलक्स : 480-580 वर्गफीट
- 80डीलक्स 250-400 वर्गफीट

शानदार सुविधाएं :-

काटेजेस में एसी सुविधा रहेगी। रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पा व योगा केंद्र बनाए जाएंगे। लाइब्रेरी व आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वाटर स्पोर्टस, कैमल व हार्स राइडिंग की सुविधा मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्पोर्टस एक्टीविटीज की भी सुविधा होगी।

ओडीओपी का भी प्रचार :-

टेंट सिटी में पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ी, बनारसी ब्रोकेड, लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी स्टोन कार्विंग के साथ ही जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट भी होंगे।