
Rain
वाराणसी. जम्मू कश्मीर में आये पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया है। बीती रात से गरज-चमक से हुई बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है। आसमान साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी। घना कोहरा पडऩे की भी संभावना है। शुक्रवार को आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार अधिकतम तापमान 20डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि सुबह आठ बजे तक 15.4 .मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़े:-हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा का पैनल जीता, नागेश्वर अध्यक्ष, अमन महामंत्री निर्वाचित
बीती रात शुरू हुई बारिश अगले दिन सुबह तक जारी थी कभी बूंदाबादी तो कभी तेज बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है। पूर्वांचल में बारिश के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी। लोगों की आंख जब सुबह खुली तो देखा कि झमाझम पानी बरस रहा है। सुबह लगभग 11.30 बजे बारिश बंद हुई है उसके बाद हल्की बूंदाबादी होती रही। दोपहर के बाद पानी बरसना तो बंद हा ेगया था लेकिन आसमान में बादल छाये हुए थे, जिससे बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने लोगों को सबसे अधिक परेशान किया। लोगों की टोपी, मफलर व दस्ताने निकल गये हैं। जिन्हें बाहर कोई काम नहीं था वह दिन भर घर मेें ही दुबका रहा।
यह भी पढ़े:-सड़े फल की पेटियों में छिपा कर बिहार में की जाती थी शराब की सप्लाई, दो तस्कर पकड़े गये
बिजली गिरने से हुआ सम्पत्ति का नुकसान
बीती रात बिजली गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। रात तक बिजली चमक रही थी। बारिश से गेंहू व चना की फसलों को तो फायदा पहुंचा है लेकिन सब्जी के लिए पानी नुकसानदायक साबित हो सकता है। प्याज की कीमत पहले से ही आसमान छू रही है। ऐसे में बारिश होने से प्याज की अवाक कम हो सकती है जिससे एक बार फिर कीमत बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े:-मोबाइल के साथ फ्री दिया जा रहा प्याज, ग्राहकों की लगी लाइन
आसमान साफ हो जाने के बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आये पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही बारिश हो रही है। 14 दिसम्बर तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है। आसमान साफ होते ही पहाड़ों की ठंडी हवा लोगों को सतायेंगी। कोहरे का भी प्रकोप बढ़ जायेगा। शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे की चादर दिखायी देगी।
यह भी पढ़े:-विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति से की शादी, कहा भारतीय सभ्यता का दुनिया में जवाब नहीं
Published on:
13 Dec 2019 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
