7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Crime: ड्राइवर गायब, आनासागर किनारे मिला लावारिस ऑटो

झील में शव तलाशने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। फिलहाल चालक का कोई अता-पता नहीं मिला है।

Google source verification

अजमेर.

आनासागर (anasagar lake) के रामप्रसाद घाट पर लावारिस ऑटो मिलने और चालक के गायब मिलने से सनसनी फैल गई। ऑटो में चालक (auto rickshow) का मोबाइल और रेलिंग पर चप्पल पड़ी मिली। परिजनों द्वारा आत्महत्या की आशंका जताने पर एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), सिविल डिफेंस (civil deffence) सहित गंज थाना पुलिस ने झील में शव तलाशने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। फिलहाल चालक का कोई अता-पता नहीं मिला है।

read more: बाजरे की फसल के बीच विवाहिता से छेड़छाड़, सास की पिटाई

घूघरा घाटी निवासी सुनील कुमार ऑटो चलाता है। वह सवारियों के अलावा निजी स्कूल (private school) में बच्चों को छोडऩे-लाने काम भी करता है। उसके भतीजे अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे सुनील घर से स्कूल के बच्चों को छोडऩे (school childrens) निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। किसी बच्चे के परिजन ने सुबह आनासागर के रामप्रसाद घाट पर ऑटो खड़ा होने की सूचना दी।

डिक्की में मोबाइल, रेलिंग पर चप्पल
पुलिस के तलाशने पर सुनील का मोबाइल (cell phone) ऑटो की डिक्की में पड़ा मिला। जबकि रेलिंग पर उसकी चप्पल (sleepers) रखी थी। परिजनों ने सुनील के झील में कूदने (dive in lake) की आशंका जताई। इस पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सिविल डिफेंस की टीम पहुंची।

read more: रेजीडेंट चिकित्सक ने हॉस्टल में मचाया हंगामा

चालक मिला ना शव
आनासागर झील में दो से तीन घंटे तलाशने के बाद भी ऑटो चालक का शव (dead body) नहीं मिला। गंज थाना पुलिस ने विभिन्न ऑटो स्टैंड (auto stand) और आसपास के इलाकों में पूछताछ की, लेकिन सबने अनज्ञिता जताई। चालक का कहीं अता-पता नहीं चला।

read more: Train : यात्रा करने से पहले पढ़े यह खबर, कई ट्रेन रद्द

फोन पर महिला से बातचीत
पुलिस ने ऑटो चालक के फोन कॉल्स को खंगाला। इसमें अंतिम बार किसी महिला (women) से बातचीत करना मिला। पुलिस फोन नम्बरों (phone numbers) के आधार संबंधित महिला और अन्य लोगों से पूछताछ में जुटी है। उसके आत्महत्या करने, गायब होने अथवा हत्या किए जाने से जुड़े एंगल को ध्यान में रखकर तलाशी जारी है।

read more: Protest : अजमेर में हरियाणा सीएम के खिलाफ प्रदर्शन देखिए वीडियो

जवाब मांगते सवाल……
-सुनील आनासागर झील में कूदा या नहीं…
-किसी कर्जदार, परिजन या अन्य से परेशान
-एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तलाश में नहीं मिला शव
-ऑटो खड़ाकर कहीं चला गया है चालक