21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Donation: दरगाह की दान पेटियों ने उगले 19 लाख, हैरान रह गए लोग

यह राशि दरगाह के भवनों और जायरीन के सुधिवाओं के विकास में खर्च की जाएगी।

Google source verification

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (khwaza moinuddin chishty) की दरगाह में रखी दानपेटियों से (donation boxes) करीब 19 लाख रुपए का चढ़ावा निकला है। यह राशि बीते साल नवंबर-दिसंबर और मौजूदा जनवरी तक एकत्रित हुई है।

Read More: Cash Counting: दरगाह की दान पेटियों ने उगले इतने नोट, दंग रह गए लोग

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दानपेटियां (donation boxes) रखी हुई हैं। दरगाह कमेटी (dargah committee) की 18 दान पेटियों में दूर-दराज के जायरीन बतौर नजराना नोट और सिक्के डालते हैं। प्रत्येक दो महीने बाद कमेटी राशि की गिनती (counting) कराती है।

Read More: NRI Day : सपनों की उड़ान : अजमेर की अनजान गली से न्यूयार्क की वॉल स्ट्रीट तक

कमेटी ने 9 जनवरी को दान पेटियां खोलकर राशि की गिनती शुरू की थी। नाजिम शकील अहमद (shakil ahmad) ने बताया कि दानपेटियों से 19 लाख रुपए का चढ़ावा निकला है। गिनती का काम पूरा होने गया है। कमेटी इस राशि को बैंक खाते (bank account) में जमा कराएगी। यह राशि दरगाह के भवनों और जायरीन के सुधिवाओं के विकास में खर्च की जाएगी।

Read More: जब किशनगढ़ की ‘बर्फीली वादियों’ में थिरके टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर तो……

अदालत के दखल से खुली थी पेटियां
दो साल पहले दरगाह कमेटी को पेटियां खोलने के लिए हाईकोर्ट (rajasthan high court) ने आदेश दिया। तत्कालीन नाजिम लेफ्टिनेंट कर्नल मंसूर खान (mansoor khan) की मौजूदगी में राशि की गिनती कराई गई।

Read More: Sub inspector exam-2016: 1926 अभ्यर्थी साक्षात्कार के पात्र घोषित

इसमें नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500 और 1000 के नोट (old currency) भी मिले थे। दीवान-खादिम की भी हैं पेटियांपरिसर में दरगाह दीवान और खादिमों की भी दान पेटियां रखी हैं। इनमें आने वाला नजराना दरगाह दीवान और खादिमों के हिस्से में आता है।

Read More: Video: अंतरिक्ष प्रदर्शनी : Students ने लॉन्च किया रॉकेट

Read More:RPSC: वॉट्सएप पर डाला था पेपर और ओएमआर, अब होगी कार्रवाई