24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: कुछ देर में शुरू होगी वरिष्ठ अध्यापक की द्वितीय चरण काउंसलिंग

दस्तावेज जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी को काउन्सलिंग से वंचित किया जाएगा।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक (senior teacher) (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की द्वितीय चरण की काउसंलिंग सोमवार से प्रारंभ होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की जाएगी।

Read More: राजस्थान में बिजली दरें बढ़ाने का आयोग के समक्ष विरोध

सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि द्वितीय चरण की काउंसलिंग सोमवार से प्रारंभ होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थियों (aspirants) को भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां और स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति के साथ निर्धारित काउंसलिंग (counselling) के दौरान उपस्थित होनैा हेागा।

निर्धारित तिथि एवं समय पर विस्तृत आवेदन-पत्र (detailed form) और दस्तावेज (documents) जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी को काउन्सलिंग से वंचित किया जाएगा। इसके लिए कोई अवसर देय नहीं होगा। मालूम हो कि प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत सोमवार को अंग्रेजी विषय के 891 पदों के लिए भी विस्तृत आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच होगी।

Read More: चिकित्सा मंत्री ने कहा- प्रदेश को जल्द मिलेंगे 737 नए चिकित्सक

यह रहेगा कार्यक्रम (नोट तिथि रोल नंबर आयोग के मुताबिक-सं)
25 से 28 नवंबर की काउंसलिंगविज्ञान (नॉन टीएसपी): पद-1172, (400057-916128) कुल अभ्यर्थी (2440)
28-29 नवंबर और 2-3 दिसंबर की काउंसलिंग
हिंदी (नॉन टीएसपी): पद-1568, (400098-916881) कुल अभ्यर्थी (3570)

Read More: Migratory Birds: अजमेर में पक्षियों का व्यवहार और जलवायु सामान्य

इसरो चेयरमेन के. सिवन बांटेंगे मेडल और डिग्री

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्याल (central university of rajasthan) का छठा दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के. सिवन श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पदक और डिग्री वितरण करेंगे।
कुलपति प्रो. अरुण कुमार पुजारी ने बताया कि छठा दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष डॉ.के.सिवन (k.sivan) होंगे। वे दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. के. कस्तूरीरंगन करेंगे। इस दौरान दीक्षांत परेड के अलावा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

Read More: Literature Festival : अजमेर में लगा साहित्यकारों का मेला……………देखें वीडियो