अजमेर.
तापमान (temprature in ajmer) में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। गुरुवार सुबह से सर्दी कायम है। हालांकि सुर्ख धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत (relief) मिली है। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज हुआ। बीते दो दिन में पारे में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है।
Read More: देश विदेश में बनी अजमेर डिस्कॉम के स्काडा सिस्टम की पहचान
सुबह सूरज निकलने से पहले मौसम सर्द रहा। हवा में भी ठंडापन (cold wave) कायम रहा। धूप खिलने के बाद सर्दी से कुछ राहत मिली है। ज्यों-ज्यों धूप सुर्ख (bright sunshine) हो रही है, लोगों को सुकून मिला है। पिछले दिनों तापमान 6.0 डिग्री तक पहुंच गया था। अब इसमें बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने जनवरी अंत में मावठ (rain), ओलावृष्टि (hail storm) का अलर्ट भी जारी किया है।
Read More:शांति धारीवाल ने दिए निर्देश -झील के किनारे होंगे ये काम
रात के तापमान में गिरावट
भले ही दिन का तापमान बढ़ गया है, पर रात के तापमान (night temprature) में 8 डिग्री की गिरावट बनी हुई है। बीते चार-पांच दिन में बादल भी छितराए रहे। लेकिन दिन का तापमान (day temprature) बढऩे से शीतलहर में कुछ कमी (cold wave) हुई है। मौसम में गलन कायम है। फिलहाल सुबह और शाम ही तेज सर्दी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज हुआ है।
Read More:808 Urs: उर्स की तैयारी, बुलंद दरवाजे पर शुरू हुआ रंग-रोगन
पिछले दिनों में पारा
20 जनवरी-7.4
21 जनवरी-8.8
22 जनवरी-10.8
23 जनवरी-10.2
Read More:विधानसभा में उठा निगम आयुक्त के बंगले में स्वीमिंग पूल का मामला
फरवरी में भरे जाएंगे द्वितीय चरण की जेईई मेन के फॉर्म
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में द्वितीय चरण की जेईई मेन परीक्षा के ऑनलाइन फार्म फरवरी में भरने शुरू होंगे। परीक्षा अप्रेल में कराई जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा गठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 से 11 जनवरी के दौरान प्रथम चरण की जेईई मेन परीक्षा कराई है। अब 3 से 9 अप्रेल तक परीक्षा का द्वितीय चरण होगा। इसके ऑनलाइन फार्म 7 फरवरी से 7 मार्च तक भरवाए जाएंगे। प्रथम और द्वितीय चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण 2.40 लाख विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे।