हरसौली कस्बे के समीपवर्ती कुमपुर में सैयद बाबा की मजार के सामने सोमवार को सुबह करीब 9 बजे प्याज बुवाई के लिए जा रहे टेंपो और पिकअप पलटने से उसमें बैठे मजदूर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ने कि दोनो वाहन सुबह हरसौली कि तरफ से आगे निकलने के चक्कर में तेज गति से आ रहे थे। अचानक से दोनों आपस में टकराकर पलट गए। ये देख आस पास के खेतो में काम करने वाले लोग इकट्ठा होकर उनको निकाला। इसके बाद पुलिस चेकपोस्ट हरसौली व एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसौली भिजवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा.मुकेश कुमार ने बताया कि करीब 35 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4-5 लोगो की हालत ज्यादा गंभीर है। कुछ को अलवर चिकित्सालय में रेफर किया गया है।