3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

तापमान 46 के पार; श्रद्धा अपार… अग्नि तप के बीच तपस्या, देखें वीडियो

अलवर ग्रामीण क्षेत्र मालाखेड़ा के नटनी का बारा स्थित देवनारायण मंदिर पर आज 46 डिग्री तापमान में सावन नाथ ने की अखंड तपस्या की। भगवान से सुख समृद्धि की कामना करने के लिए साधु संत के द्वारा यह अनुष्ठान शुरू किया गया है। सोमवार सुबह विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद इस अग्नि […]

Google source verification

अलवर ग्रामीण क्षेत्र मालाखेड़ा के नटनी का बारा स्थित देवनारायण मंदिर पर आज 46 डिग्री तापमान में सावन नाथ ने की अखंड तपस्या की। भगवान से सुख समृद्धि की कामना करने के लिए साधु संत के द्वारा यह अनुष्ठान शुरू किया गया है। सोमवार सुबह विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद इस अग्नि तप को शुरू किया गया। जहां 21 दिन तक लगातार यह हठयोग अग्नि का जारी रहेगा। आसमान से बरस रही आग नीचे से तप रही धरती उसके बाद गोवंश के गोबर से बने हुए उपले में अग्नि प्रज्वलित कर 9 स्थान पर धुने शुरू किए। नियमित रूप से सुबह 11:15 बजे से लेकर 3:15 तक यह अग्नि तप पर साधु तपस्या करेंगे। इस क्षेत्र में तापमान 45 के पार फिर भी भगवान भास्कर अग्नि देव के प्रति श्रद्धा अपार नजर आ रही है। नाथ संप्रदाय के संत का कहना है पिछली बार भी यह तप किया गया था जो सब ईश्वर की कृपा से सफल हो पाया। इस बार भी भगवान भोले सब कुछ अपनी कृपा से भला करेंगे। संत सावननाथ एक गौशाला खारेडा में संचालित करते हैं। जहां करीब 200 से अधिक गाय की सेवा करते हैं।