नारायणपुर सरिस्का अभयारण्य से करीब 22 दिन पूर्व जंगल से निकला बाघ बानसूर के सामदा की पहाड़ी क्षेत्र में है। सामदा में पगमार्क मिले हैं। बाघ की ट्रेकिंग के लिए पांच टीमें मॉनिटरिंग में लगी हुई है। मंगलवार को बाघ बबेडी,साबी नदी, मोहमदपुर,गुर्जवास क्षेत्र के पास बाघ के पगमार्क मिले थे।
टीम प्रभारी तालवृक्ष रेंजर दीलिप कुमार ने बताया कि सरिस्का अभयारण्य से निकला बाघ के पगमार्क बुधवार को सामदा की पहाड़ी क्षेत्र में मिले हैं। मंगलवार को बबेडी मोहम्मदपुर गुर्जवास क्षेत्र में मिले हैं। वन विभाग की टीम लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर रही है ताकि जल्द से जल्द बाघ को पकड़कर सरिस्का में छोड़ा जा सके। इसके लिए टीमें बाघ को ट्रेस करने में लगी हुई है। जयपुर से मेडिकल टीम में डॉ अरविंद माथुर भी मौके पर मौजूद हैं। मौके पर भारत कटारिया, देवेन्द्र मीणा, रामवीर गुर्जर, सुभाष यादव, हेमंत, राहुल मौके पर मौजूद हैं।