बहरोड़ शहर के नया बस स्टैंड के पास कबाड़ी गली में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में गहने खरीदने आई महिलाओं ने लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित ज्वैलर धीरज सोनी ने बताया कि कुछ महिलाएं दुकान में ज्वेलरी खरीदने के बहाने आईं और बातों में उलझाकर करीब 5-6 लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गईं। घटना के बाद जब स्टॉक की जांच की गई, तब गहनों की कमी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की पुष्टि हुई। धीरज सोनी ने तुरंत कोतवाली थाना बहरोड़ में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध महिलाओं की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सेना भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक करें आवेदन, बोनस अंक भी मिलेंगे