8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

शिव सैनिकों ने त्रिशूल पूजन कर नगर भ्रमण करते निकाला जुलूस

भाटापारा. जुलूस सदर बाजार, रामसप्ताह, जयस्तंभ चौक, धान मंडी रोड होते हुए नगर भ्रमण कर कल्याण सागर पहुंची, जहां शिवसेना द्वारा सन् 1994 से स्थापित त्रिशूल की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया।

Google source verification

भाटापारा. जुलूस सदर बाजार, रामसप्ताह, जयस्तंभ चौक, धान मंडी रोड होते हुए नगर भ्रमण कर कल्याण सागर पहुंची, जहां शिवसेना द्वारा सन् 1994 से स्थापित त्रिशूल की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। स्थित शिवसेना द्वारा सन् 1994 में स्थापित त्रिशूल की पूजा कर प्रसाद वितरित करके समापन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद उपस्थित थे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु ने बताया कि त्रिशूल पूजन हमारे धार्मिक आस्था के साथ ही एक मजबूत संगठन बनने स्थानीय लोगों को उनका हक अधिकार दिलाने स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे से प्रेरणा लेकर 39 वर्ष पुर्व छत्तीसगढ़ शिवसेना का स्थापना की थी। जो उपद्रवियों पर लगाम साधने के बाद हिन्दुत्व का डंका बजाते हुए परचम लहराने चौक पर त्रिशूल स्थापित किया गया। तब से अब तक अनेक स्थानों पर शिवसेना का त्रिशूल स्थापित है और आज इन्हीं त्रिशूल का पुजा अर्चना कर अपने सैनिकों को प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक पूर्व भाटापारा विधानसभा प्रभारी रामू यादव, नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, तिवारी सांवरा, मंगल यादव, रहे साथ ही सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव, तिल्दा ब्लॉक सचिव गोपी नेताम, हथबंद शक्तिकेंद्र अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रभारी रामू यादव, नेतराम निषाद, दिलीप चतुरे, गुलशन सेन, संतोष सेन्डे, गिरवर यदु, केशव साहू, राजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र नेताम, भानु ध्रुव, यशवंत साहू, बनवाली साहू, गोलू सेन, सिनोद, सोनु, लोकेश, प्रद्युम्न, सुनील सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद रहे।