5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. निगम परिसर के भवन पर चला बुलडोजर, महापौर ने कहा एफआईआर करवाओ

नगर निगम, भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बताया कि उनको जब हाऊसिंग बोर्ड निगम परिसर में बुलडोजर चलाने और कब्जा करने के प्रयास की शिकायत मिली। तब भिलाई निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय से कहा कि जिसने भी निगम के परिसर में बने भवन को बिना अनुमति के ढहाया है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इसके साथ-साथ जिस अधिकारी ने इसके लिए सहमति दी है, उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाया जाए। इस तरह से निगम परिसर के भीतर भवन को तोड़कर कोई कब्जा कैसे कर सकता है। इस मामले में अब जनप्रतिनिधियों ने दस्तक देने से मामला संजीदा हो गया है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Dec 11, 2024

नगर निगम, भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित कार्यालय परिसर में एक भवन बना हुआ है। इस भवन पर बुधवार को किसी ने कब्जा करने के लिए बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। निगम की संपत्ति पर बिना निगम के जोन आयुक्त की जानकारी और अनुमित के इस तरह की कार्रवाई किसी को करने का अधिकार नहीं है। परिसर के भीतर बुलडोजर लाकर निगम के भवन पर चला दिया गया। भवन मलवा के ढेर में परिवर्तित हो गया। Municipal corporation bulldozer निगम अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाता है। इसके विपरीत खुद निगम परिसर में बने भवन पर किसी ने बुलडोजर चढ़ा दिया है। अब निगम के अधिकारी सकते में आ गए हैं।

किसको करवाया जा रहा कब्जा

निगम के अधिकारी इस मामले में अब तक पुलिस में शिकायत नहीं किए हैं। सवाल उठता है कि आखिर निगम परिसर के भीतर कौन कब्जा करना चाहता है। इस काम में निगम के कौन-कौन अधिकारी शामिल है। आयुक्त इसकी जांच करवाएंगे या मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है। निगम क्षेत्र में एक ओर नजूल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, दूसरी ओर निगम परिसर के भीतर तक लोग कब्जा करने पहुंच रहे हैं। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-congress-staged-a-sit-in-protest-against-mismanagement-in-paddy-procurement-19221712