ठेका एजेंसी के संचालक अक्षय पाण्डेय ने भट्ठी थाना में शिकायत किया है कि सेक्टर-4 बोरिया मार्केट में महत्वाकांक्षी योजना के तहत शौचायल निर्माण का काम किया जा रहा था। शनिवार को शाम 4 बजे 20 से 25 लोग जो बजरंग दल के सदस्य थे व बोरिया मार्केट व्यापारी संघ के लोग थे। उन्होंने निर्माण स्थल पर हमला किया। उन्होंने शेड पर लगे Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के योजना के पोस्टर फाड़ दिया। 4 फीट से ऊंची ईंट की दीवारों को गिराया। कॉलम, स्टील छड़ों, उपकरण को नुकसान पहुंचाया।
केंद्र की यह है योजना
सेप्टिक टैंक को तोड़ा, जिससे इसमें किसी व्यक्ति या पशु के गिरने से जिम्मेदारी एजेंसी की नहीं होगी। मजदूरों को डरा धमका कर भगा दिया गया। कार्य के दौरान सुरक्षा की मांग एजेंसी ने की है। ठेका एजेंसी ने इसको लेकर आयुक्त और जोन आयुक्त को भी जानकारी दे दी है। केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के हिस्से के रूप में आकांक्षी शौचालय योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य शहरों को खुले में शौच से मुक्त बनाने में मदद करना है। कलेक्टर खुद इस योजना के तहत तैयार होने वाले शौचालय पर नजर रखती हैं। इस वजह से बोरिया बाजार में निर्माण होने वाले इस शौचालय की अपनी अलग अहमियत है। यह भिलाई का सबसे मॉडल शौचालय होगा।
सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति ने भी किया है शौचालय का मांग
सेक्टर-4 बी मार्केट में हर बुधवार को करीब 500 दुकानें सजती हैं। इस मार्केट में सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-10 तक से लोग सब्जी खरीदने आते हैं। यहां से हजारों लोग सप्ताहभर के लिए सब्जी लेकर जाते हैं। यह बड़ा साप्ताहिक बाजार है। इस वजह से शौचालय की यहां बेहद जरूरत है। सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति, बोरिया मार्केट, सेक्टर-4 ने भी नगर निगम, भिलाई से शौचायल बनाने की मांग की है।
बीएसपी ने दिया एनओसी
नगर निगम, भिलाई को केंद्र सरकार की आकांक्षी योजना के तहत सेक्टर-4 में सामुदायिक शौचालय निर्माण करने के लिए बीएसपी ने एनओसी दे दिया है। निगम ने मौका का जायजा लेने के बाद चिंहित कर दिया है। जल्द ही निगम यहां शौचालय का निर्माण शुरू करेगा। शौचालय को बीएसपी से नल कनेक्शन और बिजली मिल जाएगा। इससे यह शौचालय बेहतर तरीके से संचालन हो पाएगा।
28.20 लाख की लागत से तैयार हो रहा सामुदायिक शौचालय
नगर निगम, भिलाई यहां केंद्र की योजना स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत 28.20 लाख की लागत से आकांक्षी सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने जा रहा है। केंद्र सरकार की मंशा है कि यह न केवल उपयोगकर्ताओं की स्वच्छ आवश्यकताओं को पूरा करेगा। बल्कि सरकार के लिए राजस्व सृजन के स्थान के रूप में भी अहम भूमिका निभाएगा। एक शौचालय तभी समावेशी हो सकता है, जब वह अपने डिजाइन स्तर पर संपूर्ण हो। इसमें मांग के मुताबिक उपयोगकर्ता के अनुकूल कमोड और सेनेटरी सामान, हैंड ड्रायर, पेपर नैपकिन डिस्पेंसर, सेनेटरी पैड, डिस्पेंसर, बेबी फीडिंग रूम के साथ-साथ उचित प्रतीक्षा क्षेत्र की भी व्यवस्था की जा सकती है।
माहौल खराब करने कर रहे कोशिश
Rajesh Choudhary राजेश चौधरी, जोन अध्यक्ष, जोन-5, नगर निगम, भिलाई ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन -2.0 के तहत शौचालय का निर्माण हो रहा है। कलेक्टर ने जांच किया है, मंदिर 70 फीट दूर है। दुर्ग से बंजरंग दल के लोग आकर भिलाई में महौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने दीवार को गिराया है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-kurud-vehicles-overturning-on-dilapidated-road-19430164