5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. शहर सरकार के मंत्री ने दिया धरना, आयुक्त ने थमाया नोटिस तो उठे

शहर सरकार के मंत्री लाल चंद वर्मा ने नगर निगम, भिलाई के आयुक्त कक्ष के सामने सोमवार को शाम को धरना दिया। उनका समर्थन करने बारी-बारी से कांग्रेस के पार्षद पहुंचे। देर शाम होते-होते निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने एमआईसी सदस्य लाल चंद वर्मा को एक नोटिस थमा दिया, जिसमें अनाधिकृत रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने की वजह से उनके खिलाफ सुसंगत वैधानिक प्रावधानों के अधीन कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। इसके लिए एमआईसी सदस्य खुद जिम्मेदार होंगे। यह नोटिस मिलने के बाद वे उठे और अपना जवाब लेकर आयुक्त से मुलाकात किए, साथ ही कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो फिर से धरने पर बैठेंगे।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 17, 2025

नगर निगम, भिलाई में कांग्रेस की शहर सरकार City government है। इसके बाद भी एमआईसी सदस्य MIC Members को मूलभूत सुविधाओं के कार्य के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा का कहना है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनी है। तब से विकास कार्य सिर्फ भाजपा पार्षदों के वार्डों में हो रहा है। वार्ड 18 के लिए बोरिंग मिला है, लेकिन खनन करने नहीं दिया जा रहा है। गर्मी शुरू हो चुकी है, लोग परेशान है। पानी की समस्या से निपटने के लिए बोरिंग खनन की मांग की जा रही है। उसे रोककर रखा गया है।

एमआईसी सदस्य को थमाया नोटिस

आयुक्त ने एमआईसी सदस्य को एक पत्र अपने कर्मचारी के हाथ से भिजवाया। इसमें कहा गया कि अनाधिकृत रूप से बिना पूर्व सूचना, अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नोटिस से सूचना दी जाती है कि तत्काल प्रतिबंधित क्षेत्र से खुद धरने से उठ जाएं। वर्ना वैधानिक प्रावधानों के अधीन कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वे उठकर आयुक्त से मिले और कहा कि आपने कहने पर उठ गए हैं। इस मौके पर अन्य पार्षद भी मौजूद थे।

घर-घर तक पानी पहुंचाने का किया जाएगा काम

आयुक्त Commissioner Rajeev Kumar Pandey से इस मामले में एमआईसी सदस्य केशव चौबे, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी व अन्य पार्षद मिले। तब आयुक्त ने कहा कि शासन की योजना के तहत पाइप बिछाया गया है। पानी जहां नहीं पहुंच रहा है, शासन की योजना के तहत पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा। अगर वहां पाइप नहीं बिछा है तो जांच कर बोरिंग खनन भी किया जाएगा। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-car-went-out-of-control-on-national-highway-bjp-mahila-morcha-presidents-daughter-died-19463793