नगर निगम, भिलाई में कांग्रेस की शहर सरकार City government है। इसके बाद भी एमआईसी सदस्य MIC Members को मूलभूत सुविधाओं के कार्य के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा का कहना है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनी है। तब से विकास कार्य सिर्फ भाजपा पार्षदों के वार्डों में हो रहा है। वार्ड 18 के लिए बोरिंग मिला है, लेकिन खनन करने नहीं दिया जा रहा है। गर्मी शुरू हो चुकी है, लोग परेशान है। पानी की समस्या से निपटने के लिए बोरिंग खनन की मांग की जा रही है। उसे रोककर रखा गया है।
एमआईसी सदस्य को थमाया नोटिस
आयुक्त ने एमआईसी सदस्य को एक पत्र अपने कर्मचारी के हाथ से भिजवाया। इसमें कहा गया कि अनाधिकृत रूप से बिना पूर्व सूचना, अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नोटिस से सूचना दी जाती है कि तत्काल प्रतिबंधित क्षेत्र से खुद धरने से उठ जाएं। वर्ना वैधानिक प्रावधानों के अधीन कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वे उठकर आयुक्त से मिले और कहा कि आपने कहने पर उठ गए हैं। इस मौके पर अन्य पार्षद भी मौजूद थे।
घर-घर तक पानी पहुंचाने का किया जाएगा काम
आयुक्त Commissioner Rajeev Kumar Pandey से इस मामले में एमआईसी सदस्य केशव चौबे, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी व अन्य पार्षद मिले। तब आयुक्त ने कहा कि शासन की योजना के तहत पाइप बिछाया गया है। पानी जहां नहीं पहुंच रहा है, शासन की योजना के तहत पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा। अगर वहां पाइप नहीं बिछा है तो जांच कर बोरिंग खनन भी किया जाएगा। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-car-went-out-of-control-on-national-highway-bjp-mahila-morcha-presidents-daughter-died-19463793