8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

Election 2024: क्या? नेता प्रतिपक्ष ने नवीन जिंदल को इतनी गन्दी बात कैसे कह दी!

Lok Sabha Election 2024: उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा प्रवेश से बहुत से कॉग्रेसी आक्रोशित हैं। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर जिंदल के लिए ऐसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर दिया जिससे उनके दल के कार्यकर्त्ता भी अचंभित हो गए।

Google source verification

Lok Sabha Election 2024: हाल के दिनों में उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा प्रवेश के मामले में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जबरदस्त व्यक्तिगत टिप्पणी नवीन जिंदल पर की है। महंत ने कहा कि उनके जैसा …. आदमी इस दुनिया में नहीं है।

दरअसल सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत की 100वीं जयंती शताब्दी समारोह के अवसर पर राजीव गांधी आडिटोरियम टीपी नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मीडिया से चर्चा के दौरान महंत ने भाजपा सरकार के मंत्रियों पर भी गंभर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव है इसलिए चुप हैं, चुनाव बाद हमलोग चिल्लाएंगे कि सरकार के मंत्री होटल में बैठकर उगाही कर रहे हैं, हलांकि महंत ने ऑन रिकार्ड किसी मंत्री का नाम नहीं बताया पर कहा कि बाद में बता दूंगा।

गलती की सजा भुगत रहे हैं कि हमारी सरकार चली गई


कांग्रेस सरकार के दौरान कार्यकर्ताओं की पूछपरख के सवाल पर महंत ने कहा कि स्वाभाविक है, मैं स्वीकार करता हूं, भूपेश बघेल भी स्वीकार करते हैं, हमने सार्वजनिक सभाओं में भी कहा है कि हमसे, हमारे मुख्यमंत्री और मंत्रियों से गलती हुई है, कार्यकर्ताओं से भी कुछ गलती हुई है इसका नतीजा हमलोग आज भोग रहे हैं कि आज हमारी सरकार नहीं है, नहीं तो जितने काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है उतना काम जमीनी रूप में कोई भी सरकार नहीं कर पाएगी

ये तो पार्टी को जिताने का नारा था


डिप्टी सीएम अरुण साव के वो बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि राजनांदगांव में भूपेश अकेले पड़ गए हैं पर महंत ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा कांग्रेस पार्टी को जिताने का नारा था, अरुण साव जी आए हैं देखते हैं। दो महीने हुए हैं अभी कितने माह चल पाते हैं, कितने माह चला पाते हैं, उनका पद कितने माह का है अभी तो यह पता चलेगा। अभी लोकसभा का चुनाव है इसलएि सब चुप हैं, अब तो हमलोग जब चिल्लाएंगे चुनाव के बाद कि आज की राजनीति में मंत्री लोग होटल में बैठकर उगाही कर रहे हैं ये मुझे नहीं कहना चाहिए पर मैं कह रहा हूं, ये चुनावी बात नहीं है, जिस ढंग से भ्रष्टाचार शुरू हो गया है ये दिख रहा है।

लोग भाग भागकर भाजपा में जा रहे


कांग्रेसियों की घर वापसी के सवाल पर महंत ने कहा कि कुछ लोगों से गलती हो गई, कुछ ने लिखकर दिया है कि आवेश में विद्वेष में एक दूसरे के कहने से ऐसा कहा और किया है। ऐसे समय में जब कि लोग भाग भाग कर भाजपा में जा रहे हैं यदि वो कांग्रेस में अपनी गलती को सुधार कर आना चाहते हैं तो हमें लेने में कोई गुरेज नहीं है, हम उनका स्वागत करते हैं।