3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

CCTV VIDEO सिरपुर गांव में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर उपजा विवाद, दो पक्षों में चले लाठी,डंडे

social media post

Google source verification

– ग्राम सिरपुर की घटना
– सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई घटना
बुरहानपुर. बुरहानपुर जिले में एक बार फिर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर विवाद हो गया। यह घटना खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर में हुई। गांव में पिछले दिनों हेला ( पाड़ा ) हुई थी। हेलों की हार, जीत को लेकर गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी रखी। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। लाठी डंडो से पिटाई का वीडियो सामने आया है। गांव में तनाव की स्थिति होने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर हुआ थी। जिसमें एक युवक ने हेलो की टक्कर की जीत को लेकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी रखा था, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने पहुंचकर मारपीट की। गांव में विवाद की स्थिति की सूचना मिलते ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एक पक्ष के 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।