19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फुटबॉल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया कमाल, बिना गोलपोस्ट देखे ही दाग दिया गोल, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया-ट्यूनिशिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फुटबॉलर मिचेल ड्यूक ने बेहतरीन गोल दाग सबको दंग कर दिया। बॉल ट्यूनीशिया के खिलाड़ी के पैर से टकराते हुए ऐसी उछली कि ड्यूक के लिए मौका बन गया। ड्यूक ने गेंद आती देख पोजिशन ली और बैक में हेड किक से हैरतअंगेज गोल दाग दिया। मिचेल ड्यूक के गोल से गोलकीपर भी गच्चा खा गया। ड्यूक की स्किल इतनी कमाल थी कि गेंद तूफान की गति से पार हो गई। सबसे खास बात ये थी ड्यूक ने गोलपोस्ट को देखा भी नहीं था। ड्यूक के इस गोल की बदौलत ही आस्ट्रेलिया जीत सकी।