आखिर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ही इतने विवाद क्यों?, देखें Video
यह पहली बार है जब किसी खाड़ी देश में फुटबॉल के विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। कतर की मेजबानी में चल रहा फीफा वर्ल्ड लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। मेजबान देश कतर ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान महिलाओं के पहनावे से लेकर शराब तक कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। लेकिन, फुटबॉल के प्रशंसकों को नियमों में बंधकर मैच देखने की आदत नहीं है। इस वजह से टूर्नामेंट आयोजित करने के फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि ये विवाद क्यों चर्चा का विषय बने हुए हैं।