CG News: जगदलपुर नगर निगम में हुए डिबेट के दौरान महापौर संजय पाण्डेय पर वरिष्ठ महिला पार्षद और निगम की उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना ने अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को दलपत सागर की समस्या पर डिबेट का आयोजन किया गया था। इस दौरान महापौर संजय पाण्डेय की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल की स्थिति बन गई।
डिबेट के बाद महापौर संजय पांडे और संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना के बीच तीखी बहस हो गई। बीच शो में कोमल सेना पर महापौर ने 40 लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया ओर कहा कि आओ तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाता हूं। इसके बाद कोमल सेना के द्वारा पलटवार करते हुए कहा गया कि सफिरा साहू इतनी भ्रष्ट थी तो उसे बीजेपी में क्यों ज्वाइन करवाया गया। इस पर संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं होता इसलिए वे बीजेपी में आई हैं। इसके बाद कांग्रेस के लोग उग्र हो गए और कांग्रेस भवन पहुंचकर महापौर का पुतला दहन किया।