Bharatpur जिला अस्पताल के Ward में Bed पर सोते हुए Dog की Patrika पर खबर प्रसारित होने के बाद CM Ashok Gehlot ने कलक्टर से बात की और गहरी नाराजगी जताई। Health Minister Dr. Raghu Sharma के आदेश पर मामले में एक नर्सिंगकर्मी को निलंबित किया गया है, Security Service Company को Black List कर दिया गया है… वहीं 6 Doctors को Notice जारी किया गया… साथ ही PMO को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं.. नए आदेश के मुताबिक डॉ.नवदीप सिंह सैनी नए अधीक्षक होंगे..