भारतीय सेना की ताकत का लोहा आज हर कोई मानता है। हमारी सेना ने हर मौके पर अपने दुश्मनों को धूल चटाई है। इससे जुड़े कई किस्से मशहूर है। 21 सितंबर 1988 से 1 अक्टूबर 2018 तक भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर सेवाएं देने वाले मुखराज गुर्जर बताते हैं कि नोसेरा में 19 सितंबर 2016 को पाक ने साल्ट फायर किया था। ये फायर आर्टीगन ,मोटर, टेंक व मिजायल फायर थे। जो पाकिस्तान ने भारतीय सेना की चौकियों पर किया। इस दौरान केवल पाकिस्तान की ओर से फायङ्क्षरग में केवल मात्र एक छिपकली की मौत हो गई तो जवाबी फायर में पाकिस्तान के 14 जवानों को मार दिया।