उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती को लेकर के चर्चा हो रही है। कायाकल्प की योजना के अंतर्गत तमाम स्कूल सही हो चुके हैं। विपक्षी दलों के पास कुछ कहने को नहीं है। उनकी शासनकाल में दबंगई गुंडई सरकारी संसाधनों की लूट होती थी।
कानून व्यवस्था खराब हो गई तो वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी
समाजवादी पार्टी को अपने सरकार और हमारी सरकार में कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, विकास को लेकर तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए समाजवादी पार्टी को आम जनता से कोई मतलब नहीं है। आज उत्तर प्रदेश में हर वर्ग की आय बढ़ी है। हमारी सरकार सुचिता की सरकार है, जहां भी कानून व्यवस्था खराब हो गई वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।