Video News CM Yogi Statement: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तीन हिंदुओं को उनके घरों से घसीटकर हत्या कर दी गई, जो दलित और गरीब वर्ग से थे। योगी ने वक्फ अधिनियम में संशोधन के बाद हुई हिंसा को सुनियोजित बताया और कहा कि विपक्षी दलों ने दंगाइयों को खुली छूट दे दी है।
योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने दंगाइयों को ‘शांतिदूत’ कहा और हिंसा पर चुप्पी साधी। उन्होंने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे,” और दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर चुप हैं।उन्होंने वक्फ अधिनियम के तहत जमीनों पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया और कहा कि संशोधन के बाद गरीबों को उनका हक मिलेगा। योगी ने कहा कि जो लोग बांग्लादेश पसंद करते हैं, वे वहीं चले जाएं।