3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : सांसद बेनीवाल बोले – जो कर सकते हो, उसकी हां भरना, अवहेलना हुई तो पेशी दिल्ली पड़ेगी

सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला विद्युत समिति की बैठक, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व वंचित ढाणियों में शीघ्रता से विद्युतीकरण के दिए निर्देश

Google source verification

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में नागौर जिले की जिला विद्युत समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम अशोक कुमार चौधरी तथा अधीक्षण अभियंता प्रसारण सहित जिले के सभी अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता, प्रोजेक्ट के अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बैठक का औचित्य तभी सार्थक होगा, जब बैठक में लिए गए निर्णय की समय पर पालना होगी। उन्होंने कहा आजादी के दशकों बाद विभिन्न योजनाओं के आने के बावजूद आज भी कई ढा​णियां विद्युतीकरण से वंचित है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। डीईसी की बैठक में भारत सरकार की वर्तमान में संचालित विद्युत योजनाओं की प्रगति व गुणवता पर चर्चा, मौजूदा विद्युत वितरण तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्युत तंत्र के विस्तार व रख रखाव पर चर्चा, प्रस्तावित योजना से विद्युत आपूर्ति की गुणवता पर पड़ने वाले प्रभाव तथा उपभोक्ताओं की सेवाओं की गुणवता व शिकायत निवारक प्रणाली पर चर्चा हुई। वहीं सांसद ने जनता की विद्युत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाकर करो ब्लैक लिस्टेड

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों का संरक्षण करते हुए कहा कि कई ठेकेदार नेताओं के नाम की धमकी देकर अभियंताओं को तबादला करवाने की बात करते हैं। ऐसे में सरकार की किसी योजना में कोई ठेकेदार लापरवाही करता है या काम समय पर नहीं करता है तो तत्काल उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुए पेनल्टी लगाई जाए। सांसद ने अभियंताओं को कहा कि आप पढ़कर इंजीनियर बने हो और आपको किसी नेता की मेहरबानी से नौकरी नहीं मिली है, इसलिए तबादले की धमकी देने वाले लोगों से आपको डरने की जरूरत नहीं है।

एफआरटी टीम का सत्यापन हो, एडीएम करवाएंगे प्रशासनिक जांच

सांसद ने कहा कि एफआरटी टीम में एक सर्किल में 2 गाड़ी और 24 कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन ऐसा कहीं नहीं है। उन्होंने विगत बैठक में एफआरटी के खिलाफ प्रस्तावित जांच को वापस करवाने के निर्देश दिए। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर की मॉनिटरिंग में पृथक से जांच करवाने के निर्देश दिए। सांसद ने एफआरटी टीमों की विभिन्न शिकायतों पर भी चर्चा की।

शिवपुरा जीएसएस हो तत्काल चालू

सांसद ने खींवसर क्षेत्र के शिवपुरा में नए जीएसएस को शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिए, जिस पर सहायक अभियंता ने कहा कि पांच दिन में इसे शुरू कर देंगे। सांसद ने खजवाना में अतिरिक्त 33/11 केवी जीएसएस, कुड़छी पंचायत के गोदारों की ढाणी तथा बरणगांव सहित नागौर जिले के विभिन्न गांवों में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाने के प्रस्ताव बैठक के माध्यम से सरकार को भेजने के निर्देश दिए। वहीं करनू में 132 केवी जीएसएस का प्रस्ताव वापस भेजने के निर्देश दिए। सांसद ने उनके द्वारा स्वीकृत करवाए गए एक दर्जन से अधिक 33/11 केवी जीएसएस का कार्य जल्द शुरू करने व कार्य विभाग के माध्यम से ही करवाने के निर्देश दिए। वहीं संखवास में 132 केवी तथा बिरलोका में 220 केवी जीएसएस के सिविल वर्क की गुणवता की थर्ड पार्टी जांच करवाने के भी निर्देश दिए।

लक्ष्य तय करे,दिवाली तक करे ढा​​णियों को रोशन

सांसद ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ डिस्कॉम के अभियंताओं को काम करने की जरूरत है, ताकि दिवाली तक खींवसर, नागौर, मेड़ता, डेगाना व जायल विधानसभा क्षेत्र की ढा​णियों में रोशनी हो सके।

जीएसएस पर रखे आईटीआई होल्डर कार्मिक

सांसद ने अभियंताओं द्वारा जनता के फोन नहीं उठाने की शिकायतों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अधिकारी जवाबदेही के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। वहीं प्रत्येक जीएसएस पर सीयूजी नंबर रखने के निर्देश दिए। साथ ही ठेके पर संचालित जीएसएस पर आईटीआई होल्डर कर्मचारी रखने के निर्देश दिए।

विद्युत दुर्घटना से हुई मौतों में मिले मुआवजा

बेनीवाल ने हाल ही में इग्यार में हुई विद्युत दुर्घटना में दलित परिवार के 3 लोगों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में निगम को विशेष अधिवक्ता नियुक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कहा कि विद्युत दुर्घटना से जो भी मौतें होती हैं, उस पर उनके आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता निगम को देनी चाहिए।

एफआईआर दर्ज करवाने के दिए निर्देश

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अड़वड़ की श्रीराम इलेक्ट्रिकल नामक फर्म द्वारा फर्जी रूप से बिल उठाने के मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फर्म से रिकवरी करते हुए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट संबंधित फर्म के खिलाफ दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

लंबित कृषि कनेक्शन हो शीघ्र जारी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर सहित जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कृषि कनेक्शन देने में भारी भ्रष्टाचार होने की बात कही। बेनीवाल ने कहा कि यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शीघ्रता से लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।

वॉल्टेज से मोटर और उपकरण जलते हैं तो निगम दे मुआवजा

सांसद ने कहा कि खींवसर विधानसभा में किसानो को रबी की सीजन के समय कम वॉल्टेज मिलते हैं। ऐसी स्थिति अन्य विधानसभा क्षेत्रो में भी है और कम वॉल्टेज के कारण किसानों की मोटरें जलती हैं, उसके नुकसान की भरपाई डिस्कॉम या सरकार को करनी चाहिए, क्योंकि निगम की गलती से ऐसी स्थिति बनती है। इसलिए यह प्रस्ताव लिया जाए कि कम वॉल्टेज के कारण किसानों की मोटरें जलती हैं तो उसका भुगतान निगम उपभोक्ता को करेगा। वहीं सांसद ने कहा कि घरेलू सप्लाई के समय रिएक्टर लगाकर बिजली सप्लाई दी जाती है, जिसकी वजह से लाइट व उपकरण नहीं चलते। इसलिए रिएक्टर हटाकर सप्लाई दी जाए।

बैठक में लिया प्रस्ताव, एसई ने भेजा डिस्कॉम मुख्यालय

सांसद बेनीवाल ने सौभाग्य योजना के समय वंचित रही ढा​णियों में चल रहे विद्युतीकरण के कार्यों में सरकार द्वारा निर्धारित 45 हजार रुपए की बाध्यता का राइडर हटाने का प्रस्ताव लेकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए, जिस पर अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने तत्काल प्रस्ताव बनाकर डिस्कॉम मुख्यालय भेजा।